Ravichandran Ashwin's Fiery Reply To Michael Vaughan: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में वो लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई जिसकी टीम को उम्मीद थी. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी धरती पर अपनी पहली जीत की तलाश में थी. हालांकि, टीम इंडिया को सेंचुरियन में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पारी और 32 रनों से हारी थी. वहीं टीम इंडिया की इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट में सबसे कम उपलब्धि वाली टीमों में से एक करार दिया. हालांकि, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इससे सहमत नहीं हैं और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में माइकल वॉन को करारा जवाब देते हुए कहा कि इस तरह से बायन से उन्हें हंसी आती है. अश्विन ने इस दौरान बताया कि टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट खासकर टेस्ट प्रारूप में कितना शानदार प्रदर्शन किया है. अश्विन ने कहा,"माइकल वॉन ने पहले टेस्ट के बाद बयान दिया था कि भारत कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है. हां, हमने सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती हैं. हम खुद को खेल का पावरहाउस कहते हैं. लेकिन टेस्ट टीम सर्वश्रेष्ठ यात्रा करने वाली टीमों में से एक रही है. हमने कई बेहतरीन परिणाम देखे हैं."
अश्विन ने आगे कहा,"उनके ऐसा कहने के बाद, हमारे ही देश के कई विशेषज्ञों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या भारत कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम है. सच कहूं तो, मुझे हंसी आई. आप खुद कल्पना करें. बस स्थिति को उलट दें. इस टेस्ट में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. अगर दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी, क्या ऐसा कोई मौका नहीं था कि वे 65 रन पर ऑलआउट हो पाते? यहां तक कि भारत 20/3 पर खड़ा था, विराट और श्रेयस की साझेदारी को श्रेय जाता है, जिन्होंने हमें बचाया."
अश्विन ने आगे कहा,"इसलिए, क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट दोनों में अच्छा अंतर है. भारत जैसे देश में, जहां हम हर कोने में क्रिकेट के बारे में बात करते हैं और खेल को एक धर्म मानते हैं, मुझे लगता है कि हम बहुत अधिक आलोचना करते हैं और आलोचना करते हैं और अनावश्यक विवरणों में उलझ जाते हैं. मुझे लगता है कि ये हमें अंधा कर रहे हैं."
बता दें, वॉन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ के एक सवाल के जवाब में फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा था,"उन्होंने हाल के दिनों में बहुत कुछ नहीं जीता है. मुझे लगता है कि वे (कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम) हैं. वे कुछ भी नहीं जीतते हैं. आखिरी बार कब था उन्होंने कुछ जीता? उनके पास मौजूद सभी प्रतिभाओं, सभी कौशल-सेट के साथ (उन्हें और अधिक हासिल करना चाहिए था." हालांकि अश्विन ने स्वीकार किया कि भारत लगातार दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हार गया, लेकिन उन्हें लगता है कि जब खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विदेशी दौरों की बात आती है तो उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें: Video: पहले दिया आउट फिर बदला फैसला, थर्ड अंपायर की गलती पर मैक्सवेल भी हुए हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन
यह भी पढ़ें: Video: हुक्का पीते नजर आए Dhoni, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं