विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2017

एक बार फैन्स के निशाने पर आ चुके रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में रखे यह विचार...

एक बार फैन्स के निशाने पर आ चुके रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में रखे यह विचार...
आर अश्विन ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. तब से इसे लेकर हर दिन पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों के कमेंट आ रहे हैं. शनिवार को ही नए कप्तान विराट कोहली ने धोनी की उपलब्धियों का बखान करते हुए उन्हें अपना सच्चा मार्गदर्शक बताया था. अब टीम इंडिया के ही एक अन्य मुख्य खिलाड़ी और धोनाी के पसंदीदा गेंदबाज रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर अपने विचार रखे हैं. आइए जानते हैं कि अश्विन ने धोनी के बारे में क्या कहा...

अश्विन को आईसीसी ने इस साल बेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा है. अश्विन ने अपनी इस सफलता के लिए कोच अनिल कुंबले, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, माता-पिता और पत्नी को तो शुक्रिया कहा था, लेकिन धोनी को भुला दिया था और फैन्स के निशाने पर आ गए थे.

हालांकि अब एमएस धोनी के वनडे और टी-20 कप्तानी छोड़ देने के बाद अश्विन ने उनके बारे में पॉजिटिव विचार रखे हैं. NDTV से खास बातचीत में अश्विन ने कहा कि धोनी भारतीय क्रिकेट के महान सितारों में से एक रहे हैं, जिनकी अपनी पहचान है.

अश्विन ने कहा, "भारतीय क्रिकेट के वह महान व्यक्तित्व हैं. उनका अनुभव बहुमूल्य रहेगा और मुझे विश्वास है कि उनकी मौजूदगी से टीम को बदलाव के दौर से निकलने में मदद मिलेगी.'

अश्विन ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद ट्वीट भी किया था-
धोनी की कप्तानी में ही 2011 में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले अश्विन ने यह भी कहा, "धोनी ने हमेशा उदाहरण रखकर नेतृत्व किया और हमेशा शांत बने रहे. उन्होंने मुझे लीडरशिप के बारे में बड़ी सीख दी है.'

धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा अश्विन ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हम भावुक हो रहे हैं. यह उनका निजी फैसला है. मुझे लगता है कि हमें इसका सम्मान करना होगा, यह मेरा उनके प्रति सम्मान दिखाने का तरीका है.’

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने 199 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और 110 मैचों में जीत दिलाई. इन जीतों में उनका खुद का योगदान भी काफी रहा है और उन्होंने कई मौकों पर बल्ले से कमाल करते हुए टीम को मुश्किल से निकालते हुए जीत तक पहुंचाया है. जाहिर हर कोई उनके इसी जज्बे की तो प्रशंसा कर रहा है.

अश्विन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बतौर खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे. उनका कैरियर अद्भुत और शानदार था. बतौर कप्तान धोनी से नेतृत्व के संबंध में कई सीखें ली जा सकती हैं, यहां तक कि बड़े नेतृत्वकर्ताओं के लिए भी.’

धोनी ने अपनी कप्तानी में 72 टी-20 खेले और 41 जीते. उन्होंने टेस्ट मैचों से भी वनडे और टी-20 की तरह ही अचानक संन्यास ले लिया था. धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2007 में टी20 विश्वकप, 2011 में वनडे विश्वकप और 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन, Mahendra Singh Dhoni, Ravichandran Ashwin, Virat Kohli, MS Dhoni, R Ashwin