
- रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की प्रतिभा की सराहना की है
- अश्विन ने कहा कि बेथेल में सुपरस्टार बनने की क्षमता है और वह भविष्य में बड़ा नाम बनने वाले हैं
- इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा, जिसमें सीरीज का नतीजा तय होगा
Ravichandran Ashwin on Jacob Bethell IND vs ENG 5th Test: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल की जमकर तारीफ की है. अश्विन ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि पांचवें टेस्ट में क्रिकेट के प्रशंसकों को एक उभरता हुआ सुपरस्टार देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, "मुझे इसमें कोई शक नहीं कि जैकब बेथेल भविष्य में एक बड़ा नाम बनने जा रहे हैं. वह असाधारण प्रतिभा के धनी हैं. वो बल्लेबाज़ी में शानदार हैं और उनकी बाएं हाथ की गेंदबाज़ी में भी काफी विविधता है."
जैकब बेथेल इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में तेजी से उभरे हैं और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. रवि अश्विन ने अपने अनुभव के हिसाब से इस खिलाड़ी का इस तरह समर्थन किया तो कुछ खास बात तो है. बेथेल के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा प्रोत्साहन है. पांचवें टेस्ट में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका भी मिला है.
इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. सीरीज अभी भी 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है, इसलिए वे सीरीज़ जीतने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर, मैनचेस्टर में एक यादगार और कड़े ड्रॉ से उत्साहित, टीम इंडिया मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ और सीरीज़ बराबर करने की उम्मीद के साथ सिर ऊंचा करके मैदान पर उतरेगी.
इंग्लैंड XI: 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ओली पोप (कप्तान), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जैकब बेथेल, 7 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 8 क्रिस वोक्स, 9 गस एटकिंसन, 10 जेमी ओवरटन, 11 जोश टंग.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं