विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

अर्जुन पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं रविचंद्रन अश्विन

अर्जुन पुरस्कार मिलने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं रविचंद्रन अश्विन
केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करते ऑफ स्पिनर आर अश्विन.
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को श्रीलंकाई दौरे पर जाने से पहले केंद्रीय खेल राज्य मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है। उन्हें यह पुरस्कार पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में प्राप्त करना था, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से वह इसे प्राप्त नहीं कर सके थे।

अश्विन का कहना है कि देश के लिए क्रिकेट खेल पाना ही उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। ऐसे में अपने प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार पाकर वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। अश्विन के नाम 25 टेस्ट में 124 और 99 वनडे में 139 विकेट हैं।

अश्विन कहते हैं कि वे महाभारत की कहानियों और खासकर अर्जुन के पात्र से बेहद प्रभावित रहे हैं, इसलिए अर्जुन पुरस्कार का उनके दिल में खास स्थान है। इससे पहले 28 साल के अश्विन को 2013 में पाली उमरीगर खिताब (2012-13 में भारत का बेहतरीन क्रिकेटर) से नवाजा जा चुका है। सिर्फ 18 टेस्ट मैचों में ही सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि इसी बहाने उन्हें खेल मंत्री से सम्मान प्राप्त करने का मौका मिल गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, भारतीय क्रिकेट, Ravichandran Narayan, Off Spinner Ravichandra Ashwin, Indian Cricket, आर अश्विन, R Ashwin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com