आर अश्विन ने सर्वश्रेष्ठ ICC अवॉर्ड मिलने पर एमएस धोनी को 'भुलाया', शुक्रिया तक नहीं कहा, नाराज हुए फैन

आर अश्विन ने सर्वश्रेष्ठ ICC अवॉर्ड मिलने पर एमएस धोनी को 'भुलाया', शुक्रिया तक नहीं कहा, नाराज हुए फैन

आर अश्विन ने एमएस धोनी की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू किया था (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आर अश्विन ने साल 2016 में टेस्ट मैचों में 72 विकेट लिए हैं
  • अश्विन ने 2011 में धोनी की कप्तानी में ही टेस्ट डेब्यू किया था
  • एमएस धोनी अभी भी वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं
नई दिल्ली:

रविचंद्रन अश्विन, टीम इंडिया का ऑफ स्पिनर जिसने न केवल गेंद बल्कि बैट से भी सालभर धूम मचाई. आईसीसी की रैंकिंग में वह टॉप ऑलराउंडर तो थे ही गुरुवार को उन्होंने साल 2016 के बेस्ट क्रिकेटर की गैरी सोबर्स ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. इतना ही नहीं वह बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर भी घोषित किए गए हैं. जाहिर है, इसकी खुशी तो उन्हें होगी ही. अश्विन ने अपनी सफलता के लिए कई लोगों को श्रेय देते हुए मुख्य रूप से कोच अनिल कुंबले, टेस्ट कप्तान विराट कोहली, माता-पिता और पत्नी को शुक्रिया कहा. यहां तक कि फील्डिंग कोच आर श्रीधर और पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण को भी धन्यवाद देना नहीं भूले, लेकिन इस बीच उन्होंने एक ऐसे सितारे को भुला दिया, जिसकी वजह से ही उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट कैप मिली थी. टेस्ट कैप ही क्यों वनडे और टी-20 में भी उन्हें उन्हीं की वजह से मौका मिला था. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के अब तक के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की, जिनकी वजह से अश्विन आज इस सोपान पर हैं... धोनी को नजरअंदाज किए जाने पर न केवल धोनी के बल्कि खुद अश्विन के फैन्स ने भी गलत बताया है...

एमएस धोनी भले ही वर्तमान में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं और अश्विन को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब केवल टेस्ट में नहीं बल्कि हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है. फिर जब वह पूर्व बॉलिंग कोच को इसके लिए शुक्रिया कह सकते हैं, तो फिर धोनी के लिए दो शब्द तो बनते ही हैं. (अश्विन ने अपने यादगार विकेट और करियर के टर्निंग पॉइंट का किया खुलासा...)

वास्तव में अश्विन का प्रदर्शन साल 2016 में जहां बेहद खास रहा है, वहीं इससे पहले वह कई बार संघर्ष करते रहे हैं. खासतौर से विदेशी पिचों पर वह विकेट नहीं ले पा रहे थे और उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी. उस दौर में चाहे टेस्ट हो, वनडे या टी-20 सबमें एमएस धोनी ने अश्विन का समर्थन किया और टीम में बनाए रखा, कोहली ने तो 2014 के बाद कप्तानी संभाली है. उससे पहले तो तीनों फॉर्मेट के कप्तान धोनी ही थे. धोनी ने उनका हर पल साथ दिया, लेकिन अब अश्विन उन्हें क्रेडिट देने से बच रहे हैं.. यहां तक कि आईसीसी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो (नीचे देखिए) में भी धोनी को शुक्रिया नहीं कहा... (द्रविड़ के पैनल ने विराट कोहली को ICC टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना...)

अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैं आज के दिन प्रीतिनारायणन, बासु, अनिल कुंबले, विराट कोहली और माता-पिता को शुक्रिया कहना चाहता हूं.'
 


अश्विन ने धोनी की कप्तानी में ही 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था और उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे हैं. धोनी को याद नहीं करने पर फैन्स ने अश्विन को आड़े हाथों लिया...

महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'जब आप करियर के शुरुआती दौर में विदेश में संघर्ष कर रहे थे, तो कप्तान के रूप में माही ने आपको भरपूर समर्थन दिया था और आपकी क्षमताओं पर भरोसा जताया था...'
अश्विन के ही एक फैन ने लिखा, 'वह एक ऐसे आदमी को अनदेखा कर रहे हैं, जिसने उनके करियर की शुरुआत में अहम योगदान दिया और उसे संवारा भी. मैं अश्विन का फैन हूं, लेकिन...' शांतनु ने आगे लिखा, 'वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनकी वजह से एमएसडी पर सीएसके के खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगा था... और अब वह उनके बारे में बात भी नहीं कर सकते...'

एक फैन ने सवाल किया, '... और धोनी के बारे में क्या? क्या वे अब आपके लिए महत्व नहीं रखते..'
Video में देखिए और सुनिए कि अश्विन ने अाईसीसी आवॉर्ड मिलने के बाद क्या कहा-
इस वीडियो में अश्विन ने धोनी का जिक्र तो किया है, लेकिन उन्होंने धोनी का नाम कप्तानी छोड़ने के रूप में लिया है और कहा कि कप्तानी बदलने के बाद युवा कप्तान के साथ हमने अच्छा किया और सही ट्रैक पर आ गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com