एमएस धोनी भले ही वर्तमान में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह वनडे और टी-20 टीम के कप्तान हैं और अश्विन को बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब केवल टेस्ट में नहीं बल्कि हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है. फिर जब वह पूर्व बॉलिंग कोच को इसके लिए शुक्रिया कह सकते हैं, तो फिर धोनी के लिए दो शब्द तो बनते ही हैं. (अश्विन ने अपने यादगार विकेट और करियर के टर्निंग पॉइंट का किया खुलासा...)
वास्तव में अश्विन का प्रदर्शन साल 2016 में जहां बेहद खास रहा है, वहीं इससे पहले वह कई बार संघर्ष करते रहे हैं. खासतौर से विदेशी पिचों पर वह विकेट नहीं ले पा रहे थे और उनकी कड़ी आलोचना हो रही थी. उस दौर में चाहे टेस्ट हो, वनडे या टी-20 सबमें एमएस धोनी ने अश्विन का समर्थन किया और टीम में बनाए रखा, कोहली ने तो 2014 के बाद कप्तानी संभाली है. उससे पहले तो तीनों फॉर्मेट के कप्तान धोनी ही थे. धोनी ने उनका हर पल साथ दिया, लेकिन अब अश्विन उन्हें क्रेडिट देने से बच रहे हैं.. यहां तक कि आईसीसी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो (नीचे देखिए) में भी धोनी को शुक्रिया नहीं कहा... (द्रविड़ के पैनल ने विराट कोहली को ICC टेस्ट टीम में क्यों नहीं चुना...)
अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैं आज के दिन प्रीतिनारायणन, बासु, अनिल कुंबले, विराट कोहली और माता-पिता को शुक्रिया कहना चाहता हूं.'
I would like to take this day as an opportunity to thank @prithinarayanan @basu2013 @anilkumble1074 @imVkohli and my parents.
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) December 22, 2016
अश्विन ने धोनी की कप्तानी में ही 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था और उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे हैं. धोनी को याद नहीं करने पर फैन्स ने अश्विन को आड़े हाथों लिया...
महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर हैंडल ने लिखा, 'जब आप करियर के शुरुआती दौर में विदेश में संघर्ष कर रहे थे, तो कप्तान के रूप में माही ने आपको भरपूर समर्थन दिया था और आपकी क्षमताओं पर भरोसा जताया था...'
@ashwinravi99 :) when u Faced Tough time in overseas in ur early stage Mahi As a captain Backed You :) and trusted Ur Ability
— Mahendra Singh Dhoni (@KarthieMSD) December 22, 2016
अश्विन के ही एक फैन ने लिखा, 'वह एक ऐसे आदमी को अनदेखा कर रहे हैं, जिसने उनके करियर की शुरुआत में अहम योगदान दिया और उसे संवारा भी. मैं अश्विन का फैन हूं, लेकिन...'
शांतनु ने आगे लिखा, 'वह उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनकी वजह से एमएसडी पर सीएसके के खिलाड़ियों को मौका देने का आरोप लगा था... और अब वह उनके बारे में बात भी नहीं कर सकते...'@magicumesh @ashwinravi99 He is trying to ignre the man bcz of whm his career started and flourished.. I m ashwin's fan but ths is arrogance
— Shantanu Sharma (@shantanu224) December 22, 2016
@ayanc_99 @ashwinravi99 these plyrs r the 1 bcoz of which MSD was accused of giving chnce only to CSK players..now they cant even thank him
— Shantanu Sharma (@shantanu224) December 22, 2016
एक फैन ने सवाल किया, '... और धोनी के बारे में क्या? क्या वे अब आपके लिए महत्व नहीं रखते..'
@ashwinravi99 @prithinarayanan @basu2013 @anilkumble1074 @imVkohli And what abt MSD?? Does he not matter foe u now
— venkathrao (@venkathrao) December 22, 2016
Video में देखिए और सुनिए कि अश्विन ने अाईसीसी आवॉर्ड मिलने के बाद क्या कहा-
इस वीडियो में अश्विन ने धोनी का जिक्र तो किया है, लेकिन उन्होंने धोनी का नाम कप्तानी छोड़ने के रूप में लिया है और कहा कि कप्तानी बदलने के बाद युवा कप्तान के साथ हमने अच्छा किया और सही ट्रैक पर आ गए.ICC Cricketer of the Year @ashwinravi99 says thanks after winning the Sir Garfield Sobers Trophy and Test Cricketer of the Year #ICCAwards pic.twitter.com/B3eW9ZIEZs
— ICC (@ICC) December 22, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं