विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी अवार्ड्स को बेटी, परिवार और टीम को समर्पित किया..

रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी अवार्ड्स को बेटी, परिवार और टीम को समर्पित किया..
इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अश्विन ने 28 विकेट लिए (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के करिश्‍माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दुनिया के सितारे बुलंदी पर हैं. ICC के बेहतरीन क्रिकेटर और ICC के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर का ख़िताब जीतने वाले अश्विन अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार के साथ अपनी टीम, सपोर्ट स्टाफ़, रवि शास्त्री और कोच अनिल कुंबले को देते हैं.

इन ख़िताबों को जीतने के बाद आईसीसी को दिए इंटरव्‍यू में वे कहते हैं, 'यह मेरे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है. पिछले दो साल से मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन ख़ासकर इस साल मेरी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी अच्छी रही. मेरी कामयाबीमें कई लोगों का अहम रोल रहा है. मैं अपना ये पुरस्कार अपने परिवार और ख़ासकर अपनी बेटी को समर्पित करना चाहता हूं. टीम के सपोर्ट स्टाफ़, कोच अनिल कंबले और रवि शास्त्रीजैसे लोगों का भी इसमें अहम रोल रहा है."

आईसीसी के बेहतरीन क्रिकेटर के ख़िताब की रेस में अश्विन ने दुनियाभर के क्रिकेटर्स को पीछे छोड़ दिया. यही नहीं, अश्विन को साल के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर के ख़िताब से भी नवाज़ा गया.. 14 सितंबर 2015 से लेकर 20 सितंबर 2016 के बीच अश्विन ने 8 टेस्ट में 42 के औसत से 336 रन बनाए और 6 बार पारी में 5 विकेट का कारनामा करते हुए 48 विकेट अपने नाम कर लिए. इस दौरान खेले गए 3 वनडे मैचों में उनके नाम 3 विकेट रहे जबकि आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ और ऑलराउंडर्स की लिस्ट में नंबर 1 क्रिकेटर अश्विन ने इस दौरान टी20 में भी 57 विकेट हासिल किए.

आईसीसी के 2016 की टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले अश्विन अकेले भारतीय क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली भी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. 30 साल के चेन्नई के अश्विन इस साल भी कमाल के फ़ॉर्म में हैं. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद सर गैरी सोबर्स का ख़िताब जीतने वाले अश्विन तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. दिलचस्प है कि ICC के बेहतरीन क्रिकेटर का ख़िताब और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेटर का ख़िताब एक साथ अपने नाम करने वाले वो राहुल द्रविड़ के बाद सिर्फ़ दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 442 विकेट हासिल करने वाले अश्विन के नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com