विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

रवि शास्त्री का कार्यकाल बढ़ा, टी20 विश्व कप 2016 तक बने रहेंगे टीम निदेशक

रवि शास्त्री का कार्यकाल बढ़ा, टी20 विश्व कप 2016 तक बने रहेंगे टीम निदेशक
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने सलाहकार समिति के सुझावों के आधार पर रवि शास्त्री को भारत में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक बरकरार रखा है।

शास्त्री को अगस्त 2014 में टीम निदेशक नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल में सात महीने का और विस्तार करके अप्रैल 2016 में टी20 विश्व कप खत्म होने तक बढ़ाया गया है। छठा टी20 विश्व कप भारत में 11 मार्च से तीन अप्रैल तक होगा।

पूर्व हरफनमौला शास्त्री ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में हार के बाद पद संभाला था। इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती।

उनके टीम निदेशक रहते टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 50 ओवरों के विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंची। इसके अलावा विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम ने श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीती।

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्यता वाली सलाहकार समिति ने उनके कार्यकाल में विस्तार की सलाह दी थी। समिति ने सहायक कोचों का कार्यकाल भी अगले साल टी20 विश्व कप के बाद तक बढ़ाने की सलाह दी है। संजय बांगड़ बल्लेबाजी के सहायक कोच होंगे, जबकि भरत अरुण गेंदबाजी और आर. श्रीधर फील्डिंग के सहायक कोच रहेंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर ने सहयोगी स्टाफ के काम की तारीफ की और इस फैसले को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। ऐसी अटकलें हैं कि कोचिंग के लिए अच्छे उम्मीदवारों के अभाव में यह फैसला लिया गया है।

ठाकुर ने हाल ही में श्रीलंका में कहा था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले नए कोच का ऐलान किया जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की शानदार वापसी और जीत ने शास्त्री के पक्ष में माहौल बनाया।

क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन कोच के पद के लिए सिफारिशों के लिए किया गया था, लेकिन समिति की अभी तक सिर्फ एक बैठक हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, रवि शास्त्री, टी20 विश्व कप, भारतीय क्रिकेट टीम, Ravi Shastri, India Cricket Team, Team Director, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com