
भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री और उपतप्तान विराट कोहली विश्व कप से पहले खुद को तरोताजा करने के लिए योग और मसाज का सहारा ले रहे हैं।
दोनों पूरे हफ्ते दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित के एक योग और मसाज केंद्र में गए और खुद को 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले तनाव मुक्त करने की कोशिश की।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेबसाइट के अनुसार शास्त्री ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो महीने मानसिक तौर पर काफी मुश्किल भरे रहे। हमें खुद को आराम देने के लिए कुछ समय चाहिए था और यह समय खिलाड़ियों के लिए काफी शानदार गुजरा।
शास्त्री और कोहली ने जहां योग का सहारा लिया वहीं, टीम के कुछ अन्य सदस्य ने एडवेंचर खेलों के जरिये खुद को तनावमुक्त करने का प्रयास किया।
आईसीसी विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है। यह मैच 15 फरवरी को खेला जाना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं