विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

रवि शास्त्री की तरफ़दारी कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम

रवि शास्त्री की तरफ़दारी कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम
रवि शास्त्री के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वर्ल्ड टी-20 के सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर का बयान आया कि इस बार भारतीय क्रिकेट टीम को एक फ़ुल कोच मिलेगा और टीम डायरेक्टर का पद ख़त्म कर दिया जाएगा। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम कहते हैं कि इस पद के लिए रवि शास्त्री सही दावेदार नज़र आते हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि शास्‍त्री की वजह से टीम इंडिया अब एक फ़ाइटर यूनिट की तरह नज़र आती है। अकरम कहते हैं कि वो हैरान होंगे यदि शास्त्री को टीम डायरेक्टर के पद से हटा दिया जाता है। शास्त्री का क़रार बीसीसीआई के साथ ख़त्म हो चुका है।

वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि अब टीम इंडिया के लिए एक फ़ुल टाइम कोच का चुनाव किया जाएगा और टीम डायरेक्टर का रोल अलग नहीं होगा। लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि अगर रवि शास्त्री चाहें तो अपने क़रार के नवीनीकरण के लिए
आवेदन दे सकते हैं। इसका फ़ैसला क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी को करना है जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम कहते हैं कि रवि शास्त्री और उनकी कोचिंग टीम ने साबित किया है कि देसी कोच विदेशी कोच से किसी तरह कमतर नहीं है। वो कहते हैं कि पूर्व कोच डंकन फ़्लेचर की अगुवाई में खेलते हुए टीम इंडिया ने लगातार 8 टेस्ट मैच गंवा दिए थे। लेकिन शास्त्री ने टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा कर दिया।

अकरम T20 मैचों में टीम इंडिया की मिसाल पेश करते हुए कहते हैं, "भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया। बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया अब विपक्षी टीमों की आंखों में आंख डालकर खेल सकती है।" वसीम अकरम ये भी कहते हैं कि रवि शास्त्री का तकनीकी ज्ञान कमाल का है।
टीम इंडिया के कोच के पद के लिए परोक्ष रूप से शेन वॉर्न ने भी अपनी सहमति जताई है जबकि राहुल द्रविड़ का नाम उभरकर सामने आ रहा है। ज़ाहिर तौर पर टीम इंडिया के कोच के दावेदारों की लिस्ट और लंबी होने वाली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवि शास्‍त्री, वसीम अकरम, अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई, टीम इंडिया, टीम इंडिया का नया कोच, Ravi Shashtri, Wasim Akram, Anurag Thakur, BCCI, Team India, Team India Coach