विज्ञापन

IPL 2025: रवि शास्त्री ने दिग्गज ग्लेंन मैग्राथ से कर दी इस गेंदबाज की तुलना, IPL में मचा रहा धमाल

Ravi Shastri Compare This Player to Glenn McGrath: 1आईपीएल 2o25 में गेंद से कहर बरपा रहा है ये स्टार गेंदबाज

IPL 2025: रवि शास्त्री ने दिग्गज ग्लेंन मैग्राथ से कर दी इस गेंदबाज की तुलना, IPL में मचा रहा धमाल
Ravi Shastri Compare This Player to Glenn McGrath

Ravi Shastri Compare Hazlewood to Glenn McGrath: जून में लॉर्ड्स में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है, ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री को विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया को स्कॉट बोलैंड की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चुनना चाहिए, क्योंकि दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ की तरह ही यह लंबा तेज गेंदबाज इंग्लैंड की परिस्थितियों का बेहतर तरीके से उपयोग कर पाएगा. चोट को छोड़कर, कप्तान पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के साथ पहले दो स्थान लगभग तय हैं, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान पर चर्चा हो सकती है.

11-15 जून को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों और नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर के साथ उतरने की संभावना है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को अपनी एकादश में शामिल करने का विकल्प भी है, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के लिए हेजलवुड और बोलैंड में से किसी एक को चुना जा सकता है.

आईसीसी रिव्यू पर शास्त्री ने कहा, "यह बहुत कठिन विकल्प होगा, लेकिन अगर हेजलवुड फिट होते हैं, तो उन्हें बोलैंड से आगे रखा जाएगा." चोट से जूझने वाले हेजलवुड भारत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पांच में से तीन टेस्ट से बाहर हो गए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. इसके बाद वे पिंडली की चोट के कारण इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से चूक गए. हालांकि, 34 वर्षीय हेजलवुड ने इंडियन प्रीमियर लीग में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की 11 रन की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए चार विकेट चटकाए.

"अगर हेज़लवुड ऐसा करने के लिए फिट है, तो उसे दो कारणों से निश्चित रूप से मंजूरी मिलेगी. एक, (अंग्रेजी परिस्थितियों के कारण), (और) दो, लॉर्ड्स की ढलान. मैं लॉर्ड्स की ढलान इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि हेज़लवुड की तुलना ग्लेन मैक्ग्रा से की जाती है. शास्त्री ने कहा, "आपको लॉर्ड्स में ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड देखना होगा, ढलान के आसपास और कमेंट्री बॉक्स की तरफ से गेंदबाजी करना." ऑस्ट्रेलिया के सर्वकालिक महान खिलाड़ी मैक्ग्रा ने लॉर्ड्स में तीन टेस्ट मैचों में 26 विकेट लिए थे, जिसमें 1997 में ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के दूसरे टेस्ट में 38 रन देकर 8 विकट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

शास्त्री ने कहा, "ईमानदारी से कहूँ तो वह (मैक्ग्रा) गेंद को पीछे की ओर सीम करते हुए या दूर की ओर ले जाते हुए घातक हो सकता है और मुझे लगता है कि हेज़लवुड अपनी ऊँचाई के साथ कुछ ऐसा ही कर सकता है." "पिच ऑस्ट्रेलिया की तरह तेज़ नहीं हैं, इसलिए आपको थोड़ी अतिरिक्त ऊँचाई और उछाल, जो उन्हें स्कॉट बोलैंड के विपरीत मिलेगा, हालांकि मैं स्कॉट बोलैंड का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं." 35 वर्षीय बोलैंड ने 2021-2023 चक्र के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई, मैच में पांच विकेट चटकाए. शास्त्री ने कहा, "आदर्श रूप से, अगर आपको आधा मौका मिलता है और सतह पर थोड़ी अधिक घास है तो आप सभी चार (सीमर) खेलना चाहते हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: