विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

जिम्बाब्वे दौरे पर क्यों नहीं जाएंगे रवि शास्त्री?

जिम्बाब्वे दौरे पर क्यों नहीं जाएंगे रवि शास्त्री?
फाइल फोटो : रवि शास्‍त्री
नई दिल्‍ली: भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वे अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

माना जा रहा है कि इस दौरान शास्त्री इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज़ के दौरान स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करेंगे। बांग्लादेश दौरे पर टीम डायरेक्टर बनाए जाने से पहले शास्त्री ने यह करार किया था, लिहाजा उन्होंने खुद को टीम के लिए अनुपलब्ध बताया है। हालांकि बीसीसीआई को उम्मीद है कि श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में होने वाली सीरीज़ तक शास्त्री फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

वैसे, पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम के डायरेक्टर बनाए जाने के बाद यह दूसरा मौका है जब शास्त्री टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। वर्ष 2014 में वे वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के साथ हुई सीरीज़ के दौरान भी टीम के साथ नहीं थे।
ऐसे में भारतीय टीम जिंबाब्वे दौरे पर अपने तीनों सहायक कोच के साथ खेलने जाएगी। भरत अरुण, संजय बांगड़ और आर. श्रीधर सहायक कोच के तौर पर बीते एक साल से टीम इंडिया के साथ बने हुए हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com