विज्ञापन

दुनिया का वह गेंदबाज जो विश्व क्रिकेट का 'काल' था, हर बार बल्लेबाजों को करता था 99 रन पर आउट

Bowlers with most batsman dismissals on 99: कोई बल्लेबाज 99 रन पर आउट हो जाता है तो उस बल्लेबाज की किस्मत बुरी मानी जाती है. यही कारण है कि जब भी बल्लेबाज 99 रन पर पहुंचता है तो बिना किसी रिस्क के सिंगल लेकर अपना शतक पूरा करने की कोशिश करता है.

दुनिया का वह गेंदबाज जो विश्व क्रिकेट का 'काल' था, हर बार बल्लेबाजों को करता था 99 रन पर आउट
Ravi Rampaul, Most cursed bowler in World cricket
  • वेस्टइंडीज के भारतीय मूल के गेंदबाज रवि रामपॉल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चार बार बल्लेबाजों को 99 रन पर आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है.
  • नवंबर 2013 से नवंबर 2015 के बीच रामपॉल ने विराट कोहली, जोस बटलर और कुसल परेरा को 99 रन पर आउट किया था.
  • 2012 में ट्रेंट ब्रिज में टी20 मैच में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को भी रवि रामपॉल ने 99 रन पर पवेलियन भेजा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Most cursed bowler in World cricket: किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक लगाना उसके करियर का सबसे यादगार पल होता है. लेकिन अगर कोई बल्लेबाज 99 रन पर आउट हो जाता है तो उस बल्लेबाज की किस्मत बुरी मानी जाती है. यही कारण है कि जब भी बल्लेबाज 99 रन पर पहुंचता है तो बिना किसी रिस्क के सिंगल लेकर अपना शतक पूरा करने की कोशिश करता है.. लेकिन इसके लिए बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि गेंदबाज बल्लेबाज को शतक पूरा न करने के लिए अपनी पूरी कोशिश लगा देते हैं. बल्लेबाज के लिए 99 से 100 पर पहुंचना उसके करियर का सबसे मुश्किल 'एक' रन होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व क्रिकेट में एक ऐसा गेंदबाज भी था जो बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा काल था. वह गेंदबाज हर बार बल्लेबाज को 99 रन पर आउट करने में माहिर था.  

वह कोई और नहीं बल्कि वेस्‍टइंडीज टीम के भारतीय मूल के गेंदबाज रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) थे. रवि रामपॉल उन बल्लेबाजों के लिए काल बन जाते थे जो 99 रन पर बैटिंग कर रहे होते थे और सामने गेंदबाज के रूप में उन्हें वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज का सामना करना पड़ता था. (Bowlers with most batsman dismissals on 99)

Latest and Breaking News on NDTV

विश्व क्रिकेट का सबसे 'शापित' गेंदबाज बन गए रवि रामपॉल

रवि रामपॉल दुनिया के इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार 99 रन पर आउट करने में सफल रहे हैं. रामपॉल ने इंटरनेशनल करियर में 4 बार बल्लेबाजों को 99 रन पर आउट करने में सफलता हासिल की है. रवि रामपॉल ने नवंबर 2013 से नवंबर 2015 के बीच वनडे मैचों में विराट कोहली, जोस बटलर और कुसल परेरा को 99 पर आउट किया था, इसके बाद उन्होंने 2012 में ट्रेंट ब्रिज में टी20 मैच में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स को 99 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी.         

पुरुषों के इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 99 रन पर बल्लेबाजों को दो बार आउट करने में सफलता हासिल की थी. लेकिन रवि रामपॉल ने ऐसा कमाल 4 बार अपने करियर में किया था. 

ये गेंदबाज भी रहे हैं बल्लेबाजों के लिए 'काल'

बता दें कि साउथ अफ्रीका के एलन डोनाल्ड (सलीम मलिक और स्टीफ़न फ्लेमिंग, दोनों टेस्ट में) 99 पर आउट करने में सफल रहे थे, भारत के मदन लाल (एलन लैम्ब को वनडे मैच में, जावेद मियांदाद को एक टेस्ट में) 99 पर आउट करने का कमाल कर चुके हैं, श्रीलंका के रवींद्र पुष्पकुमारा ने (एलिस्टेयर कैंपबेल और सौरव गांगुली, दोनों को टेस्ट में) 99 पर आउट करने का कमाल कर चुके हैं.

 इसके अलावा भारत के वीरेंद्र सहवाग (मैथ्यू हेडन और सनथ जयसूर्या रो वनडे में), इंग्लैंड के फिल टफनेल ने (जॉन राइट और मार्क वॉ टेस्ट मैच में), और पाकिस्तान के उमर गुल ने (सचिन तेंदुलकर को वनडे मैच में, डैनियल विटोरी को टेस्ट मैच में) 99 पर आउट कर चुके हैं.    

Ravi Rampaul के करियर की बात करें तो वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैच खेले और 49 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा 92 वनडे मैच में रवि रामपॉल ने 117 विकेट लेने का कमाल किया. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में रवि रामपॉल ने 27 मैच में 31 विकेट लिए. ओवरऑल टी-20- में रवि रामपॉल के नाम 27 मैच में 231 विकेट लेने का कमाल दर्ज है.  (Ravi Rampaul Career Stats)           

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com