
रवि कुमार ने कुल 3 विकेट हासिल किए
खास बातें
- भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्डकप का मुकाबला
- रवि कुमार की घातक गेंदबाजी
- बल्लेबाज को किया चारों खाने चित
रवि कुमार (Ravi Kumar) ने रविवार को ऑस्बॉर्न, एंटीगुआ में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंडर -19 विश्व कप सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मैच में भारत को एक शानदार शुरुआत दी. उन्होंने तीन शुरुआती बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चलता किया. रवि कुमार कुमार की गेंदबाजी ने शुरुआत में ही बांग्लादेश की बैटिंग को तहस नहस कर दिया था.
यह भी पढ़ें
गेंदबाज़ का खौफ़ नहीं, आधी पिच पर दौड़कर गया बल्लेबाज और मारा शॉट, लोगों ने कहा- सबका गुरु
एक बार फिर सुर्खियों में Anand Mahindra का ये पोस्ट, Video शेयर कर कहा 'ऐसा प्लेग्राउंड हर शहर में हो तो क्या कहने'
एक बार फिर सुर्खियों में Anand Mahindra का ये पोस्ट, Video शेयर कर कहा 'ऐसा प्लेग्राउंड हर शहर में हो तो क्या कहने'
यह पढ़ें- डेविड वॉर्नर पर चढ़ा पुष्पा का बुखार, VIDEO में इस बार बेटी के साथ की शानदार एक्टिंग
रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन और प्रांतिक नबील को आउट करके भारत को मैच की अच्छी शुरुआत दिलाई. पिच से मदद लेते हुए रवि ने बांग्लादेश के शीर्ष क्रम में कुछ गंभीर परेशानी डाले रखा. युवा भारतीय पेसर ने महफिजुल को मैच के अपने तीसरे विकेट के रूप में आउट किया. महफिजुल तो अंदर आती हुई गेंद को बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद सीधे जाकर विकेट्स में लगी.
देखिए वीडियो:
इससे पहले भारतीय कप्तान धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. आपको बता दें इससे पहले भारत के कप्तान यश धुल ने शनिवार को यहां अंडर -19 विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. धुल की गैरमौजूदगी में पिछले दो मैचों में टीम का नेतृत्व करने वाले निशांत सिंधू कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे है. वह अभी आइसोलेशन में हैं. इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है