विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

रासी वैन डेर डूसन ने लगाई इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास, ठोका करियर का तीसरा शतक

डरहम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. अफ्रीका ने 40 ओवर तक सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 250 रनों का आकंड़ा पार कर लिया था

रासी वैन डेर डूसन ने लगाई इंग्लिश गेंदबाजों की क्लास, ठोका करियर का तीसरा शतक
रासी वैन डेर डूसन (Rassie Van Der Dussen) ने अपने करियर का तीसरा वनडे शतक जमाया है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच पहले वनडे मुकाबले में साथउ अफ्रीका (SA) के रासी वैन डेर डूसन (Rassie Van Der Dussen) ने अपने करियर का  तीसरा वनडे शतक जमाया है. रस्सी वान डेर डूसन का 31 पारियों से एकदिवसीय प्रारूप में 77+ औसत और 90+ स्ट्राइक रेट है. आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes)पर सभी की नजरें हैं क्योंकि ये उनके करियर का आखिरी वनडे मुकाबला है. सोमवार को उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. 

डरहम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. अफ्रीका ने 40 ओवर तक सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 250 रनों का आकंड़ा पार कर लिया था.  इंग्लैंड ने अपने सात गेंदबाजों की इस्तेमाल कर लिया था लेकिन सैम करन और मोइन अली को छोड़कर किसी भी गेंदबाज को सफलता हाथ नहीं लगी. इंग्लैंड के लिए आज इस मैच में मेटी पोट्स ने डेब्यू किया है. मार्क वुड के हाथ से उनको वनडे की डेब्यू कैप मिली थी. 

इस मैच में अगर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस प्रकार रही-जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, मैटी पॉट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com