
Bristol University: हाल में यूके की Southampton University का कैंपस हरियाणा के गुरुग्राम में खोला गया, जिसके उद्दघाटन शिक्षा मंत्री ने किया था. इसके बाद अब यूके की टॉप यूनिवर्सिटी के लिस्ट में शामिल ब्रिस्टल विश्वविद्यालय (University Of Bristol) अब मुंबई में अपना कैंपस खोलने जा रही है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इसकी मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, यह परिसर 2026 की गर्मियों में खुलेगा. भारत स्थित ब्रिटिश हाई कमिशन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि छात्रों को आर्टिफिसियल इंटेलीजेंट, डेटा साइंस, फिनांस टेक्नोलॉजी आदि क्षेत्रों में अपने विश्व-प्रशंसित कार्यक्रम प्रदान करेगा.
2026 में खोला जाएगा ये कैंपस
उन्होंने बताया कि ब्रिटिश-भारत शिक्षा गलियारे से बड़ी खबर! ब्रिस्टल विश्वविद्यालय मुंबई में एक कैंपस खोलने के लिए तैयार है. यूजीसी द्वारा अनुमोदित यह परिसर भारतीय छात्रों के लिए विश्वविद्यालय की वर्ल्ड फेमस शैक्षणिक पेशकशों, जैसे एआई, डेटा साइंस, वित्तीय प्रौद्योगिकी आदि, को लेकर आएगा. ब्रिस्टल विश्वविद्यालय भारत में परिसर खोलने की अनुमति पाने वाला सातवां ब्रिटिश विश्वविद्यालय है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) की पांचवीं वर्षगांठ पर दी गई यह मंज़ूरी शिक्षा के क्षेत्र में भारत के साथ ब्रिटेन के जुड़ाव को और गहरा करेगी और दोनों देशों के शैक्षणिक अनुभवों को मिश्रित करने वाले अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मॉडल प्रदान करेगी.
Big news from the UK-India education corridor! The University of Bristol is set to open a comprehensive campus in Mumbai.
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) July 29, 2025
Approved by @ugc_india, the campus will bring the university's world-renowned academic offerings spanning AI, data science, fintech, and more to 🇮🇳 students. pic.twitter.com/K27EU0hTou
यूजी-पीजी कोर्सेस के अलावा कई जॉब बेस्ट कोर्स होंगे
ब्रिस्टल विश्वविद्यालय की एक प्रेस रिलीज के अनुसार, मुंबई एंटरप्राइज़ कैंपस इंडस्ट्री के लिए दिग्गजों, एजुकेशनिस्ट, छात्रों और स्थानीय सामुदायिक भागीदारों के बीच सहयोग का केंद्र बनेगा और एक जीवंत उद्यमशीलता वातावरण को बढ़ावा देगा. यह कैंपस उन प्रमुख क्षेत्रों में यूजी और पीजी कोर्सेसे करवाएगा. जिनमें ब्रिस्टल विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करता है, जैसे डेटा विज्ञान, अर्थशास्त्र, वित्त और निवेश, इमर्सिव आर्ट्स और फिनटेक जैसे कोर्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-HSSC CET Answer Key: हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, hssc.gov.in से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं