विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से गदगद हुए राशिद खान, उनके साहसिक फैसलों पर कहा...

अफगान स्पिनर राशिद खान जीटी के कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी से काफी खुश हैं और उनकी सराहना की है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी से गदगद हुए राशिद खान, उनके साहसिक फैसलों पर कहा...
जीटी के स्पिनर राशिद खान
मुंबई:

गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का मानना है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अपने प्रेरणादायी प्रदर्शन से आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं और उन्होंने टीम के अंदर अच्छा माहौल तैयार किया है जिससे पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग ले रही यह टीम अच्छी शुरुआत करने में सफल रही. गुजरात ने पांच मैचों में चार जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. हार्दिक रन बनाने के मामले में अभी दूसरे स्थान पर हैं और इसके साथ वह अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं.

राशिद ने गुजरात की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 रन से जीत के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जिस तरह से वह (हार्दिक) टीम की अगुवाई कर रहा है जिस तरह से उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर टीम माहौल तैयार किया है वह अभी तक शानदार है.'' अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कहा कि हार्दिक साहसिक फैसले करने से नहीं हिचकिचाते हैं.

सचिन तेंदुलकर ने की प्रशंसा तो खुशी के मारे चहक उठे दिनेश कार्तिक, कहा कुछ ऐसा

उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा साहसिक फैसले करते हैं. हमेशा उन्हें भरोसा होता है तथा क्या करना है इसको लेकर उनकी राय स्पष्ट है.'' राशिद ने कहा, ‘‘एक कप्तान के लिये यह महत्वपूर्ण होता है. जब आपकी मनस्थिति साफ हो तो आप सही फैसले करते हो, परिणाम स्वयं ही आपके अनुकूल रहता है.''

राशिद ने कहा कि सही समय पर सही फैसले करने के कारण हार्दिक एक अच्छा कप्तान साबित हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आप पूरे विश्वास के साथ सही फैसले करते हो, यह ऐसा हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाता है. उन्होंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण उन्होंने हर विभाग में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: