विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2022

Ranji Trophy: दूसरे सेमीफाइनल में यशसवी जायसवाल ने खाता खोलने के लिए खेली 54 गेंदे, फिर भी मुंबई ने यूपी पर कसा शिकंजा

मुंबई के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने दूसरी पारी में खाता खोलने के लिए इतने गेंदों का किया सामना.

Ranji Trophy: दूसरे सेमीफाइनल में यशसवी जायसवाल ने खाता खोलने के लिए खेली 54 गेंदे, फिर भी मुंबई ने यूपी पर कसा शिकंजा
मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई की स्थिति मजबूत
यशसवी जायसवाल ने 54 गेंदों में खोला खाता
पृथ्वी शॉ ने खेली विस्फोटक अर्धशतकीय पारी
बेंगलुरु:

रणजी ट्रॉफी 2021-2022 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 14 जून से मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच बेंगलुरु स्थित जस्ट क्रिकेट अकैडमी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. दरअसल दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए मुंबई की टीम पहली पारी में 393 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं विपक्षी टीम अपनी पहली पारी के लिए मैदान में उतरी तो मुंबई के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए उन्हें महज 180 रनों पर रोक दिया.

टीम के लिए तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी और तनुश कोटियन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन-तीन सफलता प्राप्त की. इन गेंदबाजों के अलावा धवल कुलकर्णी ने एक विकेट चटकाए. पहली पारी में 213 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने यूपी के उपर कुल 346 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम के लिए यशसवी जायसवाल 114 गेंद में पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 35 और अरमान जाफर 67 गेंद में पांच चौके की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद हैं. 

मुंबई के लिए दूसरी पारी में आकर्षण के केंद्र 22 वर्षीय युवा कप्तान पृथ्वी शॉ रहे. उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 71 गेंदों में 12 चौके की मदद से 64 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा दूसरी पारी में मुंबई के लिए एक रोचक कहानी रही. 

दरअसल टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल जिन्होंने पहली पारी में उम्दा शतकीय पारी खेली थी, उन्होंने दूसरी पारी में अपने पहले रन के लिए कुल 54 गेंदों का सामना किया. जायसवाल के इस धैर्य की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. हालांकि उन्होंने दिन का खेल घोषित होने तक 35 रन बना लिए हैं. अब देखना यह है कि क्या अगले दिन वह एक और शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो पाते हैं, या यूपी के गेंदबाज उन्हें सस्ते में पवेलियन की राह दिखा देते हैं.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com