राजकोट:
सौराष्ट्र ने ऑफ स्पिनर विशाल जोशी (नौ विकेट) के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से पंजाब को 229 रन से रौंदकर 75 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
सौराष्ट्र ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे और पंजाब को पहली पारी में 299 रन पर समेटकर 178 रन की बढ़त बना ली थी। दूसरी पारी में मेजबान टीम 170 रन पर सिमट गई थी, जिससे पंजाब को सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने के लिए 349 रन का लक्ष्य मिला।
पंजाब ने दो विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया और सौराष्ट्र को पांचवें दिन की सुबह उनके आठ विकेट चटकाने में महज 21 ओवर लगे। पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले जोशी फिर सौराष्ट्र के लिए अहम साबित हुए। उन्होंने केवल 43 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले। उन्हें धर्मेंद्र जडेजा (25 रन देकर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (30 रन देकर दो विकेट) का पूरा साथ मिला।
सौराष्ट्र ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे और पंजाब को पहली पारी में 299 रन पर समेटकर 178 रन की बढ़त बना ली थी। दूसरी पारी में मेजबान टीम 170 रन पर सिमट गई थी, जिससे पंजाब को सेमीफाइनल मैच में जीत दर्ज करने के लिए 349 रन का लक्ष्य मिला।
पंजाब ने दो विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया और सौराष्ट्र को पांचवें दिन की सुबह उनके आठ विकेट चटकाने में महज 21 ओवर लगे। पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले जोशी फिर सौराष्ट्र के लिए अहम साबित हुए। उन्होंने केवल 43 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाले। उन्हें धर्मेंद्र जडेजा (25 रन देकर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (30 रन देकर दो विकेट) का पूरा साथ मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं