फोटो - बंदीप सिंह से साभार
अगरतला:
जम्मू-कश्मीर के बंदीप सिंह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज बंदीप ने त्रिपुरा के खिलाफ ग्रुप सी के मुकाबले में अर्धशतक तक पहुंचने में महज 15 गेंदों का सहारा लिया। इस पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल रहे।
इसके साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट के शक्ति सिंह और वडोदरा के यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को बेहतर किया। मैच के तीसरे दिन बंदीप ने 16 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। उनका अर्धशतक तो महज 15 गेंदों पर पूरा हुआ। शक्ति ने वर्ष 1990-91 में और यूसुफ पठान 2012-13 में 18 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी।
मीडियम पेसर साहा बने निशाना
मजे की बात यह है कि बंदीप को अब तक अपनी रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 40 रन से नीचे है। अपनी स्ट्रोक्स से भरपूर पारी में बंदीप ने मीडियम पेसर राजीब हरधन साहा को खास तौर पर निशाना बनाया। साहा के ओवर में उन्होंने 22 रन बटोरे। यह मैच ड्रॉ रहा, जिसमें जम्मू-कश्मीर को तीन अंक हासिल हुए।
इसके साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट के शक्ति सिंह और वडोदरा के यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को बेहतर किया। मैच के तीसरे दिन बंदीप ने 16 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। उनका अर्धशतक तो महज 15 गेंदों पर पूरा हुआ। शक्ति ने वर्ष 1990-91 में और यूसुफ पठान 2012-13 में 18 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की थी।
मीडियम पेसर साहा बने निशाना
मजे की बात यह है कि बंदीप को अब तक अपनी रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनका करियर स्ट्राइक रेट 40 रन से नीचे है। अपनी स्ट्रोक्स से भरपूर पारी में बंदीप ने मीडियम पेसर राजीब हरधन साहा को खास तौर पर निशाना बनाया। साहा के ओवर में उन्होंने 22 रन बटोरे। यह मैच ड्रॉ रहा, जिसमें जम्मू-कश्मीर को तीन अंक हासिल हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणजी क्रिकेट, बंदीप सिंह, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम, त्रिपुरा टीम, Ranji Trophy, Bandeep Singh, Jammu And Kashmir Cricket, Tripura Team