रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड के मैचों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौर पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद सबकी नजरें इस बात पर थी कि दिग्गज कैसा प्रदर्शन करते हैं. रोहित शर्मा करीब एक दशक बाद रणजी में वापसी कर रहे थे. लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी. रवींद्र जडेजा को छोड़कर कोई भी भारतीय सितारा कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाया. ऐसा लगा जैसे सितारे जमीं पर आ गए.
रोहित शर्मा जहां पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट हुए तो दूसरी पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 28 रन आए. दिल्ली के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत पहली पारी में 1 तो दूसरी पारी में 17 रन बनाने में सफल हुए. गिल का भी हाल इनसे जुदा नहीं रहा. शुभमन गिल पहली पारी में सिर्फ 7 रन बना पाए, जबकि दूसरे दिन पंजाब के लिए वह 7 रन बनाकर खेल रहे थे. हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को दिल जीत लिया और जहां एक तरफ दिग्गज फ्लॉप हुए तो उन्होंने अपना जलवा बिखेरा.
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने राजकोट में हुए मैच में सौराष्ट्र के लिये 12 विकेट चटकाए. रैंक टर्नर पर उन्होंने पहली पारी में 66 रन देते हुए पांच विकेट लिए. इसके बाद बल्ले से उन्होंने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन दूसरी पारी में जडेजा और घातक साबित हुए और उन्होंने 38 रन देते हुए सात विकेट लिए. रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी का जलवा रहा कि सौराष्ट्र ने दिल्ली को दो ही दिन में 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया.
रवींद्र जडेजा ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. जडेजा के अब रणजी में 200 विकेट हो चुके हैं. रणजी में उन्होंने लगातार तीन बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. यह जडेजा के फर्स्ट क्लास करियर का 36वां फाइव विकेट हॉल रहा. वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपने 550 विकेट भी पूरे किए.
रविचंद्रन स्मरण ने जड़ा दोहरा शतक
कर्नाटक और पंजाब के बीच बेंगलुरु में हो रहे मुकाबले में रविचंद्रन स्मरण ने दोहरा शतक जड़ा. शुभमन गिल की टीम के खिलाफ यह शतक, स्मरण के करियर फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक है. रविचंद्रन स्मरण ने 277 गेंदों पर 25 चौके और 3 छक्कों के दम पर 203 रन बनाए. स्मरण की पारी के दम पर कर्नाटक ने पंजाब के खिलाफ ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 475 रन बनाकर 420 रन की बढ़त हासिल की. पंजाब को पहले दिन पहली पारी में 55 रन पर समेटने के बाद कर्नाटक ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 199 रन से की.
खलील अहमद ने लगाया पंजा
खलील अहमद ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू के आठ साल बाद पहली बार इस फॉर्मेट में फाइव विकेट हॉल लिया. खलील ने जिन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, उसमें करुण नायर का अहम विकेट भी शामिल रहा, जिन्होंने हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई थी. खलील ने 15 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 5 ओवर मेडन फेंके और 37 रन देते हुए उन्होंने 5 विकेट झटके. खलील की गेंदबाजी के दम पर विदर्भ पहली पारी में 165 रनों पर ऑल-आउट हुई.
राजस्थान और विदर्भ के बीच हो रहे ग्रुप बी के इस मुकाबले में राजस्थान ने पहली पारी में 265 रन बनाए थे. लोमरुर और समर्पित जोशी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली थी. जबकि विदर्भ के लिए हर्ष दुबे ने 81 रन देते हुए 5 विकेट झटके थे.
शेख रशीद का शतक
आंध्र और पुडुचेरी के बीच हो रहे ग्रुप बी मैच में आंध्र के लिए सलामी बल्लेबाज शेख रशीद ने शतक ठोका है. उन्होंने 248 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों की मदद से 105 रन बनाए. शेख रशीद ने अपनी पारी के दौरान गजब का धैर्य दिखाया. जबकि के वी शशिकांत ने आंध्र के लिए नाबाद 99 रनों की पारी खेली. शशिकांत ने 216 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और एक छक्का लगाया. शशिकांत और शेख रशीद की शतकीय साझेदारी के दम पर आंध्र ने पहली पारी में 303 रन बनाए.
केरल के लिए एमडी निधीश का पंजा
संजू सैमसन के बिना केरल का बुरा हाल हुआ. हालांकि, पहली पारी में एमडी निधीश ने 5 विकेट लेकर मध्यप्रदेश को 160 रनों पर समेटने में सफलता पाई. एमडी निधीश ने 15 ओवर में 44 रन देते हुए 5 विकेट झटके. लेकिन इसके जवाब में केरल की पहली पारी सिर्फ 167 रनों पर सिमट गई. मध्यप्रदेश के लिए आवेश खान और आर्यन पांडे ने 3-3 विकेट झटके. हालांकि, दूसरी पारी में मध्यप्रदेश की वापसी अच्छी रही और रजत पाटीदार के अर्द्धशतक के दम पर टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 133 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
सिद्धार्थ देसाई इतिहास बनाने से चूके
जहां सबकी नजरें मुंबई और जम्मू कश्मीर के मुकाबले पर टिकी थी, वहीं दूसरी तरफ गुजरात और उत्तारखण्ड के मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला. उत्तराखण्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद गुजरात के गेंदबाज सिद्धार्थ देसाई ने अपना कमाल दिखाया. हालांकि वो परफेक्ट 10 लेने से चूक गए.
गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने 15 ओवर में 5 मेडन फेंके और 36 रन देते हुए उत्तराखण्ड के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद गुजरात के लिए दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा.
गुजरात के लिए इसके बाद जयमीत पटेल और मनन हिंगराजिया ने शतकीय पारी खेली. जयमीत पटेल ने जहां 144 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के के दम पर 122 रनों की पारी खेली तो मनन हिंगराजिया ने 309 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 116 रन बनाए. गुजरात ने पहली पारी में 369 रन बनाए. वहीं उत्तराखण्ड के लिए मयंक मिश्रा ने 5 विकेट हासिल किए. हालांकि, वो मंहगे साबित हुए क्योंकि उन्होंने 36.5 ओवरों में 142 रन लुटाए.
अतीत शेठ का पंजा
ग्रुप ए में महाराष्ट्र और बडौदा के मुकाबले में अतीत शेठ ने 6 विकेट झटके. महाराष्ट्र की पहली पारी 297 रनों पर सिमट गई. इस दौरान बड़ौदा के लिए अतीत शेठ ने 71 रन देते हुए 6 विकेट झटके. महाराष्ट्र और बडौदा के इस मैच में महाराष्ट्र ड्राइविंग सीट पर है. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे दिन स्टंप्स पर 66 रन बनाकर नाबाद हैं.
अनुज ठकराल और सूरज जायसवाल का पंजा
कल्याणी में हो रहे ग्रुप सी के मुकाबले में हरियाणा के गेंदबाज अनुज ठकराल ने पंजा जड़ा. अनुज ने 11.2 ओवरों में 31 रन दिए और 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. हरियाणा ने बंगाल को पहली पारी में 124 रन पर समेट दिया और उसके बाद 157 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त हासिल की. जहां हरियाणा के लिए अनुज ने पंजा जड़ा तो बंगाल के लिए सूरज ने 12.5 ओवर में 46 रन देते हुए 6 विकेट झटके.
दोहरे शतक से चूके अभिषेक गोस्वामी
पटना में उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी और कप्तान आर्यन जुयाल की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दो विकेट पर 417 रन बनाकर बिहार के खिलाफ 169 रन की बढ़त हासिल करके अपना पलड़ा भारी रखा. अभिषेक गोस्वामी दोहरे शतक से 2 रन से चूक गए और 198 रन बनाकर आउट हुए. उत्तर प्रदेश के सलामी बल्लेबाज ने 206 गेंदों का सामना किया और 29 चौके और 3 छक्के लगाए.
उत्तर प्रदेश के कप्तान और विकेटकीपर आर्यन जुयाल दूसरे दिन स्टंप पर 103 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अभी तक 163 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्का आया है.
वहीं इसी मुकाबले में बिहार के लिए आयुष लोहारुका ने पहली पारी में शतक ठोका. आयुष लोहारुका ने 227 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के के दम पर 101 रन बनाए थे. उनके शतक के दम पर बिहार ने पहली पारी में 248 रन बनाए.
शार्दुल ठाकुर फिर छाए
मुंबई और जम्मू के मैच में सबकी नजरें रोहित पर थी लेकिन मजमा शार्दुल ठाकुर ने लूटा. शार्दुल ठाकुर ने दूसरे दिन 113 रनों की पारी खेलकर मुंबई को संकट से उबारा. पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर ऑल-आउट होने वाली मुंबई ने जम्मू की पहली पारी 206 रनों पर समेट दी.
मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 12 ओवर में 52 रन देते हुए 5 विकेट झटके. इसके बाद दूसरे दिन मुंबई दूसरी पारी में 101 पर अपने सात विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन फिर शार्दुल ने तुनष के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को ड्राइविंग सीट पर ला लिया. उमर नजीर मीर, जो पहली पारी में 4 विकेट लेने में सफल रहे थे, दूसरी पारी में अभी तक दो विकेट की ले पाएं हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: भारत को दूसरे मैच से पहले लगा झटका, चोटिल हुआ विस्फोटक बल्लेबाज, लंगड़ाते हुए गया पवेलियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं