विज्ञापन

''पूरी टीम तितर बितर'', पाकिस्तान का हाल देख पूर्व कप्तान भड़का, खोल दी पूरी टीम की पोल

Ramiz Raja Big Statement: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने अपने ही खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई है. उनका मानना है कि मौजूदा टीम थोड़ी सी प्रेशर पड़ने पर ढेर हो जाती है.

''पूरी टीम तितर बितर'', पाकिस्तान का हाल देख पूर्व कप्तान भड़का, खोल दी पूरी टीम की पोल
Pakistani Players

Ramiz Raja Big Statement: रावलपिंडी टेस्ट में अपने से कमजोर मानी जाने वाले बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी टीम की चारो तरफ से खूब आलोचना हो रही है. ग्रीन टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी अब अपने क्रिकेटरों पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. 62 वर्षीय पूर्व कप्तान ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटरों को खूब लताड़ लगाई है. 

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि अगर कोई टीम है जो अपने मुंह आई जीत को छिनवा सकती है, तो वह पाकिस्तान है. पाकिस्तान की मौजूदा समय में ऐसी छवि बन गई है. 

रजा ने कहा, ''टेस्ट मैच के आखिरी दिन यह पहली बार नहीं हुआ है. पाकिस्तान की पूरी टीम तितर बितर हो गई हो. उसके परखच्चे उड़ गए. कभी हमारी बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो जाती है, तो कभी गेंदबाज नाजुक परिस्थितियों में खराब गेंदबाजी कर देते हैं.'' 

रजा ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यूएई में खेले गए टेस्ट मैच का उदाहरण देते हुए समझाया, जो कि रावलपिंडी जैसी परिस्थिति में ही खेली गई थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम जीत के बेहद करीब थी. 

ग्रीन टीम को चौथे दिन जीत के लिए 175 रनों की दरकार थी, लेकिन पूरी टीम 171 रनों पर ही ढह गई. यहां पाकिस्तान को पहली पारी में कुल 90 रनों की बढ़त हासिल हुई थी, लेकिन दूसरी पारी में वह 175 रनों को हासिल नहीं कर पाई. नतीजन टीम को 4 रन के करीबी अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

रजा की माने तो प्रेशर पड़ते ही पाकिस्तानी टीम पूरी तरह से असहाय हो जाती है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''इस टीम की अजीबोगरीब कहानी है. जैसे ही इनके ऊपर थोड़ा सा प्रेशर पड़ता है. पूरी टीम में गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है.''

यही नहीं रजा के मुताबिक, ''हमारी बल्लेबाजी क्रम तकनीकी रूप से मजबूत नहीं है. जब टीम के टॉप 3 बल्लेबाज जूझ रहे हों और मध्यक्रम के बल्लेबाज औसत दर्जे के हों, केवल एक बल्लेबाज (मोहम्मद रिजवान) रन बना हो रहा हो तो आप बांग्लादेश जैसे टीम से भी हार जाएंगे.''

यह भी पढ़ें- छक्के-चौकों के क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड, खबर पढ़ते ही पकड़ लेंगे माथा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अश्विन ने कर दिया बहुत बड़ा कारनामा, भारत के 92 साल के इतिहास में कोई भी नहीं कर सका
''पूरी टीम तितर बितर'', पाकिस्तान का हाल देख पूर्व कप्तान भड़का, खोल दी पूरी टीम की पोल
Ali Khan USA right arm pacer big statement about pakistan team said we can beat pakistan again
Next Article
USA vs PAK: पाकिस्तान टीम को अमेरिका के इस गेंदबाज़ ने दिया चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com