विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

रमीज राजा कर रहे पीएसएल को आईपीएल बनाने की प्लानिंग!, जानें दोनों लीगों में है कितना बड़ा अंतर

IPL 2022: दोनों ही लीगों के बीच जमीन-आसमान सरीखा अंतर है. और शायद ही ऐसा कभी दिन आए, जब पीसीबी की लीग आईपीएल का मुकाबला कर सके. चलिए आप जान लीजिए कि दोनों देशों की लीग के बीच कितना ज्यादा अंतर है.

रमीज राजा कर रहे पीएसएल को आईपीएल बनाने की प्लानिंग!, जानें दोनों लीगों में है कितना बड़ा अंतर
IPL 2022: आईपीएल का लोगो
नई दिल्ली:

भारत का इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है. दुनिया भर के देशों सालों से यह अध्ययन करने में लगे हैं कि आखिरकार इस टूर्नामेंट की सफलता का क्या राज है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने अपनी लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को भारतीय टूर्नामेंट के वर्ग में लाने की योजना बनायी है. पीसीबी के चेयरमैन के इस ख्वाब को मुंगेरी लाल के हसीन सपने कहा जा जा सकता है. वजह यह है कि दोनों ही लीगों के बीच जमीन-आसमान सरीखा अंतर है. और शायद ही ऐसा कभी दिन आए, जब पीसीबी की लीग आईपीएल का मुकाबला कर सके. चलिए आप जान लीजिए कि दोनों देशों की लीग के बीच कितना ज्यादा अंतर है. 

कमायी का बड़ा अंतर

आईपीएल: बीसीसीआई आईपीएल के प्रत्येक मैच के लिए ब्रॉडकास्टर स्टार-स्पोर्ट्स से 54.5 करोड़ रुपये हासिल करता है. 

पीएसएल: पाकिस्तान सुपर लीग ने पूरे टूर्नामेंट से ही सभी पक्षों से मिलाकर 38.46 रुपये (भारतीय मुद्रा) हासिल किए

यह भी पढ़ें: अब एक मैच में मिलेंगे 8 DRS, कैच समेत और भी कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

खिलाड़ियों का वेतन
आईपीएल: शुरू होने जा रहे आईपीएल 2022 में केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा. कई ऐसे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी हैं, जो हर साल के लिए दस करोड़ रुपये से ज्यादा रकम ले रहे हैं. 

पीएसएल: पाकिस्तानी टूर्नामेंट में कई खिलाड़ी हैं, जो अधिकतम 1.27 करोड़ रुपये एक संस्करण से हासिल करते हैं. बाबर आजम, केरोन पोलार्ड जैसे कई खिलाड़ी इस लीग में हैं. 

टीमों का पर्स
आईपीएल: साल 2002 के संस्करण के लिए सभी दस टीमों का पर्स 900 करोड़ रुपये है.

पीएसएल: पीएसएल के आयोजक ड्रॉफ्ट सिस्टम को फॉलो करते हैं.

विजेता प्राइज मनी

साल 2022 की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की इनामी रकम मिलेगी, जबकि पीएसएल की विजेता टीम को 3.5 करोड़ रुपये मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें:   इंडियंस की तैयारी शुरू, रोहित और बुमराह जुड़े, यह है कोचिंग स्टॉफ का खास प्लान

उपविजेता प्राइज  मनी
आईपीएल की उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं, तो पीएसएल के उपविजेता को 1.5 करोड़ रुपये मिलते हैं

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

पीएसएल: 14.1 लाख
आईपीएल: 10 लाख

बेस्ट स्कोरर

पीएसएल: 3.75 लाख
आईपीएल: 10 लाख

सबसे ज्यादा विकेट
पीएसएल: 3.75 लाख
आईपीएल: 10 लाख

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com