
रमीज राजा पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
क्रिकेट के जरिये आतंकवाद के खात्मे पर केंद्रित होगी फिल्म
रमीज के अनुसार, यह फिल्म एक्शन-सस्पेंस से भरपूर होगी
एक्ट्रेस के तौर पर माहिरा, कैटरीना के नाम पर किया जा रहा विचार

रमीज ने अपनी फिल्म में संजय दत्त को लीड रोल में साइन किया है (फाइल फोटो)
उन्होंने कहा कि माहिरा खान और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस में काफी प्रतिभा है. मेरी इच्छा है कि इन्हें फिल्म में लूं. गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट के कारण जेल की सजा काटने के बाद बाहर आने के बाद बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने कोई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि 'संजू बाबा' का नाम हाल ही में उस समय सुर्खियों में आया था जब राजकुमार हिरानी ने इस बॉलीवुड स्टार के विवादित जीवन पर केंद्रित बायोपिक के निर्माण की घोषणा की थी. रणवीर कपूर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में संजय दत्त की भूमिका करते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्रसारण को लेकर किया था ट्वीट
रमीज राजा हाल ही में रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष वर्ग के फाइनल के बाद भारतीय ट्विटरबाजों के निशाने पर आए थे. पाकिस्तान के टेनिसप्रेमी यह मैच देखने से इसलिए वंचित रह गए थे क्योंकि इस मैच का वहां सीधा प्रसारण नहीं हुआ था.

रमीज ने इसे लेकर ट्वीट के जरिये तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा, 'अविश्वसनीय, हमारा देश ऐसा है कि यहां खेलों को महत्व नहीं दिया जाता. इसी कारण किसी भी चैनल ने फेडरर-नडाल के ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल का प्रसारण नहीं किया. शर्मनाक.' राजा के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थक देश होने को लेकर कई टिप्पणियां की गईं. एक ट्वीट में तो कहा गया कि पाकिस्तान का पसंदीदा खेल को बम फेंकना (BombThrowing)है. कुछ ट्ववीट्स में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान में न इंटरनेट है, न बिजली, ऐसे में मैच कैसे देखोगे. वैसे कई लोगों ने इस मामले में रमीज का समर्थन भी किया, उन्होंने भी मैच को टीवी पर लाइव नहीं दिखाने के फैसले की आलोचना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रमीज राजा, फिल्म निर्माण, संजय दत्त, पूर्व क्रिकेटर, हीरोइन, माहिरा खान, कैटरीना कैफ, Ramiz Raja, Sanjay Dutt, Film Production, पाकिस्तान, Former Pakistan Cricketer, Actress, Mahira Khan, Katrina Kaif, Australian Open Final