अमेरिकी क्रिकेट टूर्नामेंट में आईसीसी की ओर से कोच होंगे वेंकटपति राजू

अमेरिकी क्रिकेट टूर्नामेंट में आईसीसी की ओर से कोच होंगे वेंकटपति राजू

प्रतीकात्मक चित्र

दुबई:

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज वेंकटपति राजू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आईसीसी अमेरिकाज क्रिकेट कंबाइन टूर्नामेंट के कोचिंग स्टाफ में नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट 18 से 27 सितंबर के बीच इंडियानापॉलिस में खेला जाएगा। इसी से आईसीसी में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम चुनी जाएगी।

आईसीसी के वैश्विक विकास प्रमुख टिम एंडरसन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "राजू के पास अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, चयनकर्ता, कोच और प्रशासक के रूप में लंबा अनुभव है और अब वह आईसीसी विकास टीम का अहम हिस्सा हैं।"

इस टूर्नामेंट में अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसके बाद आईसीसी में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम चुनी जाएगी। यह अमेरिकी टीम अगले वर्ष जनवरी में होने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) नैगिको सुपर-50 टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने का मौका दिया जाएगा।