राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

इस पारी के दौरान केन विलियमसन ने काफी चतुराई के साथ अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल तो किया लेकिन राशिद खान के अलावा कोई भी उनके इस दाव को सही साबित नहीं कर पाया| हालांकि केन ने उनका इस्तेमाल पहले ही कर लिया जिसका खामियाजा अंत में उन्हें भुगदना पड़ा| वहीँ राशिद, शंकर और संदीप शर्मा के हाथ 1-1 विकेट गई| अब ये इस सीज़न का सबसे बड़ा स्कोर है जिसे किस तरह से हैदराबाद चेज़ करती है वो देखना होगा|

इन दो बल्लेबाजों ने मिलकर पहले तो राशिद खान को सम्भलकर खेला हालांकि इस दौरान बटलर को एक दो लक ज़रूर मिला लेकिन उसका पूरा फायदा उठाया| हालांकि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर का विकेट गिरने से आखिरी ओवर काफी शांत रहा जिसमें महज़ रन ही आये| विजय शंकर ने इस आखिरी ओवर में कम रन देते हुए कहीं ना कहीं मोमेंटम अपनी टीम की ओर मोड़ लिया था लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मिलर ने एक बार फिर से मोमेंटम को अपनी टीम की ओर शिफ्ट कर लिया|


जोस द बॉस!!! एक शानदार शतक इस अहम मुकाबले में अपनी टीम के लिए| क्या लाजवाब बल्लेबाज़ है ये, टीम को इनसे हमेशा बड़ी उम्मीद होती है जिसपर हर बार ये खिलाड़ी खरा उतरता है| कल इसी पिच पर हमने एक हाई स्कोर बनता हुआ देखा था और आज एक बार फिर से राजस्थान ने इसपर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है| हैदराबाद जैसी दिग्गज गेंदबाज़ी लाइन अप के सामने बोर्ड पर 220 रनों का स्कोर खड़ा कर देना कोई मामूली बात नहीं होगी| इसका श्रेय जाता है कप्तान संजू सैमसन (48) और जोस बटलर (124) के बीच हुई 150 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी को जिसने पूरी तरह से इस मुकाबले को उनकी तरफ मोड़ दिया है|

19.6 ओवर (6 रन) सिक्स!!! इसी के साथ राजस्थान की पारी 220 रनों पर हुई समाप्त| अहि तक ये ओवर शंकर का अच्छा जा रहा था लेकिन अंतिम गेंद मिलर ने सिक्स लगाकर ये भी ओवर को 11 रनों तक पहुंचा दिया| बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! David Miller hits Vijay Shankar. RR 220/3 (20.0 Ov). CRR: 11

19.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुल करते हुए एक रन लिया|

19.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया|

19.3 ओवर (1 रन) एक सिंगल ही आया!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ स्लाइस कर दिया जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

19.2 ओवर (0 रन) एक अहम मौके पर आई एक डॉट बॉल!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए लेकिन बीट हुए|

19.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

18.6 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!!! 124 रनों की विराट पारी का हुआ अंत!!! संदीप शर्मा के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद ऑफ स्टंप्स को जा लगी| एक बड़ी पारी खेलकर पवेलियन लौटे हुए बटलर| 209/3 राजस्थान| RR vs SRH: Match 28: WICKET! Jos Buttler b Sandeep Sharma 124 (64b, 11x4, 8x6). RR 209/3 (19.0 Ov). CRR: 11

18.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बटलर| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को एक बार फिर से उछालकर पॉइंट के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में जहाँ से मिला सिक्स|

18.5 ओवर (7 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 91 मीटर लम्बा सिक्स साथ में एक नो बॉल भी| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद| हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

18.4 ओवर (4 रन) चौका!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को उछालकर डीप पॉइंट की दिशा में खेला| बल्ले ओअर लगकर गेंद गई सीधे एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| RR vs SRH: Match 28: Jos Buttler hits Sandeep Sharma for a 4! RR 196/2 (18.4 Ov). CRR: 10.5

18.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

18.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! बटलर के बल्ले से बरसता हुआ हैदराबाद के गेंदबाज़ पर कहर| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! Jos Buttler hits Sandeep Sharma. RR 192/2 (18.2 Ov). CRR: 10.47

18.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला एक रन हो गया|

17.6 ओवर (1 रन) एक और फिर से फुल टॉस गेंद जिसको सामने की ओर खेला| हवा में गई गेंद सीधे गेंदबाज़ के हाथ को लगती हुई लॉन्ग ऑफ की ओर गई जहाँ से एक रन आया| 18 ओवर के बाद 185/3 राजस्थान|

17.5 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए तेज़ी से 2 रन निकाला|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! रियान पराग के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री| गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| RR vs SRH: Match 28: It's a SIX! Riyan Parag hits Bhuvneshwar Kumar. RR 182/2 (17.4 Ov). CRR: 10.3

17.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

17.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ इस गेंद को हीव करते हुए सिंगल हासिल किया|

17.1 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन मिल गया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ जोस द बॉस का शतक| पहला टी20 शतक उनके बल्ले से आता हुआ| ये इस सीज़न का तीसरा है जो तीन अलग अलग बल्लेबाजों द्वारा आया| इस गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ| क्या कमाल की आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए| RR vs SRH: Match 28: It's a 100! Jos Buttler hits a ton 100 (56b, 10x4, 5x6). RR 172/2 (17.0 Ovs). CRR: 10.12

16.5 ओवर (4 रन) चौका और इसी के साथ बटलर 99 रनों के स्कोर पर पहुँच गए| अपने शतक से महज़ एक कदम दूर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाकर कवर्स बाउंड्री से चौका हासिल किया| RR vs SRH: Match 28: Jos Buttler hits Vijay Shankar for a 4! RR 171/2 (16.5 Ov). CRR: 10.16

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा झटका लगता हुआ राजस्थान को यहाँ पर| 150 रनों की बड़ी साझेदारी का हुआ एंड| संजू सैमसन 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे| विजय शंकर के हाथ लगी पहली विकेट| काफ़ी देर से हैदराबाद के कप्तान केन को विकेट की तलाश थी जो यहाँ पर मिलती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की क्रॉस सीम गेंद को लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले के बॉटम को लगती हुई गेंद हवा में काफ़ी ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद अब्दुल समद जिन्होंने सही टाइम पर जम्प लगाकर कैच को पकड़ा| 167/2 राजस्थान| RR vs SRH: Match 28: WICKET! Sanju Samson c Abdul Samad b Vijay Shankar 48 (33b, 4x4, 2x6). RR 167/2 (16.4 Ov). CRR: 10.02

अब अगले बल्लेबाज़ होंगे कौन? रियान पराग को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है..

16.4 ओवर (2 रन) वाइड और एक अतिरिक्त रन!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी जिसपर बल्ला तो चलाया लेकिन गेंद को बल्ले से संपर्क नहीं करा सके बल्लेबाज़| कीपर से हुई चूक और एक अतिरिक्त रन भी वहां पर मिल गया|

16.3 ओवर (4 रन) चौका!!! भाग्यशाली एक बार फिर से रहे बटलर| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन| RR vs SRH: Match 28: Jos Buttler hits Vijay Shankar for a 4! RR 165/1 (16.3 Ov). CRR: 10

16.2 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! कीपर के ऊपर से निकली, कैच का प्रयास था लेकिन काफी दूर रह गए जॉनी!! अपर कट मारने गए थे लेकिन ग्लव्स से लगकर कीपर के ऊपर से निकली गेंद|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (0 रन) रूम बनाकर मारने गए इस गेंद को लेकिन बाहर डाली गई गेंद| अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पे के बाद कीपर तक गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

15.6 ओवर (1 रन) एक और बार अंदर की तरफ लाइ गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे लेग साइड पर मोड़ा जहाँ से एक एक रन का ही मौका बन पाया| 159/1 राजस्थान| करीब 10 के औसत से रन स्कोर करते हुए|

15.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बटलर ने डीप पॉइंट की दिशा में कट किया जहाँ से एक रन मिला|

15.4 ओवर (2 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और उसे पूरा कर लिया|

15.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बटलर के बल्ले से निकालता हुआ एक और चौका| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को ज़ोर से शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर गेंद के पीछे गए लेकिन रोकने में हुआ नाकाम, मिला चार रन| RR vs SRH: Match 28: Jos Buttler hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! RR 155/1 (15.3 Ov). CRR: 10

15.2 ओवर (1 रन) यॉर्कर की तलाश!! जड़ में आई गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ उसे हीव कर दिया जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इस बार संजू के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की बॉल को डीप पॉइंट की दिशा में खेला| बल्ले पर सही तरह से आई गेंद एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| RR vs SRH: Match 28: Sanju Samson hits Bhuvneshwar Kumar for a 4! RR 150/1 (15.1 Ov). CRR: 9.89

मैच रिपोर्ट