समित द्रविड़ (राहुल द्रविड़ के बेटे)
नई दिल्ली:
पूर्व भारतीय कप्तान, द वॉल यानी राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने कर्नाटक क्रिकेट संघ के अंडर-14 टूर्नामेंट में 150 का स्कोर बनाकर संकेत दिया है कि वो अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चल रहे हैं. समित ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को 412 रनों से जीत दिला दी. समित की माल्या इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 500 रन बनाए और विपक्षी विवेकानंद स्कूल की टीम को 88 रनों पर समेट दिया.
समित एक अच्छे क्रिकेटर के तौर पर उभर रहे हैं. अंडर-14 में वो पहले भी कारनामा करते रहे हैं. दो साल पहले बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने 125 रनों की पारी खेली थी. दो साल पहले गोपालन क्रिकेट चैलेंज प्रतियोगिता में उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज़ का खिताब भी हासिल कर चो चुका है. राहुल द्रविड़ इन दिनों बतौर कोच अंडर-19 भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में अगुआई कर रहे हैं.
VIDEO: भारत में प्रेस कॉन्फ्रैंस में विराट कोहली.
बेटे समित के प्रदर्शन पर अभी तक राहुल द्रविड़ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बहरहाल, राहुल द्रविड़ को जब यह खबर मिली होगी, तो उनकी सीना गर्व से जरूर चौड़ा हो गया होगा.
Like father like son: Samit follows in Rahul Dravid's footsteps, scores match-winning century#RahulDravid #SamitDravid
— CricketNDTV (@CricketNDTV) January 10, 2018
READ: https://t.co/PlJnDg5VNS pic.twitter.com/t8GRwjYXxS
समित एक अच्छे क्रिकेटर के तौर पर उभर रहे हैं. अंडर-14 में वो पहले भी कारनामा करते रहे हैं. दो साल पहले बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्होंने 125 रनों की पारी खेली थी. दो साल पहले गोपालन क्रिकेट चैलेंज प्रतियोगिता में उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज़ का खिताब भी हासिल कर चो चुका है. राहुल द्रविड़ इन दिनों बतौर कोच अंडर-19 भारतीय टीम की वर्ल्ड कप में अगुआई कर रहे हैं.
VIDEO: भारत में प्रेस कॉन्फ्रैंस में विराट कोहली.
बेटे समित के प्रदर्शन पर अभी तक राहुल द्रविड़ की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बहरहाल, राहुल द्रविड़ को जब यह खबर मिली होगी, तो उनकी सीना गर्व से जरूर चौड़ा हो गया होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं