विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2014

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आग्रह पर भारतीय बल्लेबाजों से बात करेंगे राहुल द्रविड़

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आग्रह पर भारतीय बल्लेबाजों से बात करेंगे राहुल द्रविड़
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में 9 जुलाई से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय बल्लेबाजों के साथ कुछ सत्र बिताएंगे, लेकिन उन्हें किसी अधिकारी के तौर पर टीम के साथ नियुक्त नहीं किया गया है।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने रविवार को यह जानकारी दी। पता चला है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच डंकन फ्लेचर ने बीसीसीआई से संपर्क किया था कि युवा बल्लेबाजों के लिए द्रविड़ के साथ समय बिताने के लिए कुछ सत्र का आयोजन किया जाए और दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ भी तुरंत इसके लिए राजी हो गए।

पटेल ने कहा, सबसे पहले तो मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार या किसी अन्य पद पर नियुक्त नहीं किया गया है। वह दिग्गज खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है, इसलिए टीम प्रबंधन चाहता था कि खिलाड़ियों को पहले टेस्ट से पूर्व उससे बात करने का मौका मिले।

उन्होंने कहा, इसके बाद धोनी और फ्लेचर ने मुझे आग्रह किया कि मैं पता करूं कि राहुल नाटिंघम में पहले टेस्ट से पूर्व क्या टीम के लिए समय निकाल सकते हैं। मैंने राहुल से बात की और वह तुरंत इसके लिए राजी हो गए। पटेल ने कहा, हम चाहते हैं कि वह अपने अपार अनुभव को साझा करें। उन्होंने इंग्लैंड में इतनी सफलता हासिल की है कि मौजूदा खिलाड़ियों को तकनीक और धैर्य के बारे में राहुल से बेहतर कोई और नहीं बता सकता।

द्रविड़ इंग्लैंड में काफी सफल रहे। उन्होंने अपने 36 में से छह टेस्ट शतक इंग्लैंड में बनाए, जहां उन्होंने 13 टेस्ट में 68.80 की औसत से 1376 रन जुटाए। वह 2011 में इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे में टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने और भारत की 0-4 की शिकस्त के दौरान उन्होंने तीन शतक बनाए।

यह पूछने पर कि क्या द्रविड़ अनुबंध से बंधे होंगे, पटेल ने कहा, नहीं, बिलकुल नहीं। यह सिर्फ टीम प्रबंधन के आग्रह किया बातचीत के लिए किया गया इंतजाम है। राहुल उस समय इंग्लैंड में होगा। साथ ही राजस्थान रॉयल्स के मेंटर के रूप में युवाओं पर उसका सकारात्मक प्रभाव है। हम मौजूदा टीम पर भी इसी तरह के प्रभाव की उम्मीद करते हैं, क्योंकि टीम कड़ी शृंखला खेलेगी।

अगर गौतम गंभीर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती है, तो भारत पहले टेस्ट में ऐसी टीम के साथ उतरेगा, जिसके शीर्ष छह खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ये बल्लेबाज मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे होंगे।

बीसीसीआई ने बाद में विज्ञप्ति जारी कर कहा कि द्रविड़ इंग्लैंड दौरे के शुरुआती चरण में भारतीय टीम के साथ होंगे। इसके अनुसार, वह पहले टेस्ट के शुरू होने तक टीम के साथ होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा, भारत बनाम इंग्लैंड, Rahul Dravid, MS Dhoni, India Vs England, Team India's England Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com