विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

Virat Kohli: "विराट वास्तव में एक...", कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली के 500वें इंटरनेशनल मुकाबले पर गिनाई खूबियां - Video

Virat Kohli: विराट कोहली ने 182 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 76 रन बनाए थे जिससे भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया था.

Virat Kohli: "विराट वास्तव में एक...", कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली के 500वें इंटरनेशनल मुकाबले पर गिनाई खूबियां - Video
Rahul Dravid on Virat Kohli 500th International match

Virat Kohli 500th International Match: डोमिनिका में पहले मैच में भारत ने एक पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी जिसके बाद टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 - 0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में विराट (Virat Kohli) ने 76 रनो की पारी खेल कर अपने बल्लेबाज़ी का शानदार नमूना पेश किया था. इस बीच अपने इंटरनेशनल करियर का 500 वां (Virat Kohli Play 500th International match vs West Indies) मुकाबला खेलने जा रहे विराट कोहली को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid on Virat Kohli 500th Match) ने कहा कि विराट कोहली कई खिलाड़ियों के लिए असली प्रेरणा हैं.

विराट कोहली ने 182 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 76 रन बनाए थे जिससे भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया था. भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल ट्रैक पर दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ने वाली है. बीसीसीआई के अनुसार, हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, "विराट कई खिलाड़ियों के लिए एक वास्तविक प्रेरणा हैं, टीम में भी कई खिलाड़ी उनकी ओर देखते हैं. जाहिर है, उनके आंकड़े और आँकड़े खुद बोलते हैं. जब कोई नहीं देख रहा होता है तो वह पर्दे के पीछे जो प्रयास और काम करते हैं, वह अविश्वसनीय है.

मुझे लगता है कि इसने उन्हें 500 गेम खेलने के लिए प्रेरित किया है, वह बहुत फिट हैं और अभी भी बहुत मजबूत हैं. यह आसान नहीं है, उन्होंने बहुत सारे बलिदान दिए हैं और बहुत मेहनत की है". उन्होंने कहा, (Dravid on Virat Kohli carrier) "विराट की यात्रा देखकर अच्छा लगा. उन्होंने काफी लंबा सफर तय किया है. पिछले 18 महीनों में मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है." गुरुवार को होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 100 टेस्ट मैच पूरे हो जाएंगे. इस बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा,

"वेस्टइंडीज और भारत के बीच 100वां टेस्ट मैच खेलना एक शानदार अवसर है. दो महान क्रिकेट खेलने वाले देश जो सफल रहे हैं. दोनों देशों में क्रिकेट के लिए बहुत जुनून है. कुछ महान खिलाड़ियों ने इन 100 टेस्ट मैचों में शानदार क्रिकेट खेली है. इसका हिस्सा बनना एक विशेष अवसर है."

(ANI इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* Asia Cup-2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला, यहां जानें पूरी डिटेल्स

* Virat Kohli: दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे नया कीर्तिमान, विश्व क्रिकेट में मचेगा तहलका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com