विज्ञापन
This Article is From May 23, 2013

स्पॉट फिक्सिंग पर बोले राहुल द्रविड़, यह मातम जैसा था

स्पॉट फिक्सिंग पर बोले राहुल द्रविड़, यह मातम जैसा था
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि उनकी टीम की साख को तार-तार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से पैदा हुए तूफान से निपटना उतना ही कठिन था, जितना किसी मातम से उबरना।

द्रविड़ ने कहा, मैं झूठ नहीं कहूंगा, यह टीम के लिए कठिन दौर था, करारा झटका था। यह मातम की तरह ही था। टीम का हर खिलाड़ी भावनाओं के दौर से गुजरा। हमने इस मुद्दे के बारे में खुलकर बात की।

द्रविड़ ने आईपीएल एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय ब्रैड हॉज और मैच से पूर्व टीम की रणनीति को दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 132 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने चार गेंद रहते छह विकेट पर 135 रन बनाकर चार विकेट की जीत दर्ज की और दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया। अब 24 मई को उसकी भिड़ंत मुंबई इंडियन्स से होगी।

स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के खुलासे और श्रीसंत समेत तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी के बाद संकट के दौर से गुजर रही राजस्थान रॉयल्स ने लगातार अंतराल पर विकेट खोने के बावजूद हॉज की 29 गेंद में दो चौके और पांच छक्के से सजी नाबाद पारी के दम पर मैच अपने नाम किया। हॉज ने 54 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला।

द्रविड़ ने हॉज की तारीफ करते हुए कहा, 10 ओवर में 57 रन पर पांच विकेट खोने के बाद मैच जीतने के लिए कुछ विशेष की जरूरत थी। ब्रैड हॉज ने शानदार पारी खेलकर यह काम किया। द्रविड़ ने हालांकि स्वीकार किया कि उनके पास मैच के लिए आदर्श संयोजन नहीं था, क्योंकि उनके पास अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला जैसे खिलाड़ी नहीं थे। इसके अलावा प्रवीण तांबे भी चोटिल हो गए थे और टीम को तेज गेंदबाजों पर ही निर्भर रहना था। उन्होंने कहा, हैदराबाद में अंतिम लीग मैच के बाद हमें जयपुर में अच्छा ब्रेक मिला और मैच से पूर्व हमारी राणनीति कारगर रही।

द्रविड़ ने टीम की सफलता के बारे में कोच पैडी अपटन को भी श्रेय देते हुए कहा, टीम को ड्रेसिंग रूम के अंदर अच्छे माहौल का फायदा मिला। कोच पैडी अपटन अच्छा कर रहे हैं, हम गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच रखने में विश्वास नहीं करते। वहीं लीग मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद आईपीएल के छठे सत्र से बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कैमरून वाइट ने इस सत्र में टीम के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम अगले साल अच्छे स्थान पर रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
स्पॉट फिक्सिंग पर बोले राहुल द्रविड़, यह मातम जैसा था
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com