विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

"मैंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया..." राहुल द्रविड़ ने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान, मचाई खलबली

Rahul Dravid Big Statement: गुरूवार को दिल्ली में राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट की बैठक हुई. यह बैठक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर हुई थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जब इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे विश्व कप की रिव्यू मीटिंग और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सवाल पूछा

"मैंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया..." राहुल द्रविड़ ने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान, मचाई खलबली
Rahul Dravid Big Statement: "मैंने अभी तक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया..."

Rahul Dravid Big Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो गया था. लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला लिया और बोर्ड ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया. बीसीसीआई ने ना सिर्फ बतौर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया बल्कि उनके सपोर्ट स्टाफ को भी एक्सटेंशन देने का फैसला लिया. हालांकि, बीसीसीआई ने यह नहीं बताया था कि आखिर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल कब तक के लिए बढ़ाया गया है. वहीं अब राहुल द्रविड़ ने अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गुरूवार को दिल्ली में राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट की बैठक हुई. यह बैठक दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन को लेकर हुई थी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जब इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे विश्व कप की रिव्यू मीटिंग और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर सवाल पूछा तो राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अभी तक करार पर साइन नहीं किए हैं.

राहुल द्रविड़ ने कहा,"इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है, मैंने अभी तक बीसीसीआई के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किया है लेकिन कार्यकाल पर चर्चा हुई है. एक बार मुझे कागजात मिल जाएं तो मैं हस्ताक्षर कर दूंगा.''

बुधवार को आई कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप तक है, लेकिन इसके बाद उनका कार्यकाल आगे बढ़ेगा या नहीं, यह फैसला टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के हिसाब से तय होगा. राहुल द्रविड़ के अलावा बीसीसीआई ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का भी कार्यकाल बढ़ाया है.

टीम इंडिया के साथ यह द्रविड़ का दूसरा कार्यकाल होगा और इसकी शुरुआत 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के दौरे से होगी. दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद जून में वेस्टइंडीज/यूएसए में आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले टीम को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ICC T20 विश्व कप 2021 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद द्रविड़ ने रवि शास्त्री की जगह ली थी.भारत इस विश्व कप में ग्रुप चरण से बाहर हो गया था. राहुल द्रविड़ को दो साल के लिए नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: इस फॉर्मेट में खेला जाएगा विश्व कप, 20 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें: Video: टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद युगांडा के खिलाड़ियों ने किया 'स्पेशल' डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com