श्रीलंका अध्यक्ष एकादश के खिलाफ बल्लेबाजी करते अंजिक्य रहाणे
कोलंबो:
श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट-11 के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर 314 रन बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाज़ी की और 109 रन बनाकर नॉट आउट हैं। रहाणे अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
इसके पहले सीरीज़ के इकलौते अभ्यास मैच में टॉस जीता श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट-11 के कप्तान लाहिरी थिरिमन्ने ने और भारतीय टीम से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। लोकेश राहुल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े।
राहुल ने 43 जबकि धवन ने 62 रन बनाए, लेकिन कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का फ़ॉर्म टीम की चिंता बढ़ा सकता है। कोहली ने 8 और रोहित शर्मा सिर्फ़ 7 रन बना पाए। चेतेश्वर पुजारा को छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला। पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। पुजारा और रहाणे के बीच पांचवे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई।
स्कोर इस प्रकार हैं-
314/6 (79.0 ओवर्स)
रहाणे-109*
राहुल-43
धवन-63
पुजारा-42
कोहली-8
रोहित-7
इसके पहले सीरीज़ के इकलौते अभ्यास मैच में टॉस जीता श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट-11 के कप्तान लाहिरी थिरिमन्ने ने और भारतीय टीम से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा। लोकेश राहुल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े।
राहुल ने 43 जबकि धवन ने 62 रन बनाए, लेकिन कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का फ़ॉर्म टीम की चिंता बढ़ा सकता है। कोहली ने 8 और रोहित शर्मा सिर्फ़ 7 रन बना पाए। चेतेश्वर पुजारा को छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा मिला। पुजारा ने 42 रनों की पारी खेली। पुजारा और रहाणे के बीच पांचवे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई।
स्कोर इस प्रकार हैं-
314/6 (79.0 ओवर्स)
रहाणे-109*
राहुल-43
धवन-63
पुजारा-42
कोहली-8
रोहित-7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंजिक्य रहाणे, भारत, टीम इंडिया, श्रीलंका अध्यक्ष एकादश, क्रिकेट, विराट कोहली, रोहित शर्मा, Ajinkya Rahane, India, Sri Lanka President's XI, Virat Kohli, Rohit Sharma