विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

रहाणे ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग, अश्विन बने बेस्ट ऑलराउंडर

रहाणे ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग, अश्विन बने बेस्ट ऑलराउंडर
अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ एक मैच की दो पारियों में लगातार सैंकड़ा जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों की सूची में अव्वल बन गए हैं। रहाणे के शतकों की बदौलत नई दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से न सिर्फ रौंदा बल्कि सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

सीरीज शुरू होने से पहले 27 साल के रहाणे लिस्ट में 26वें नंबर पर थे, लेकिन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बूते वो 14 अंक चढ़कर 12वें नंबर पर पहुंच गए। इस मुकाम को हासिल करने के साथ ही उन्होंने टेस्ट रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली ( रैंकिंग-14), मुरली विजय ( रैंकिंग 16) और चेतेश्वर पुजारा ( रैंकिंग 17 ) को भी पछाड़ दिया।
 
सर्वेश्रेष्ठ बल्लेबाजों की टॉप 20 लिस्ट में अब टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज हैं। गेंद के साथ बल्ले से अर्धशतक जड़ कर आर. अश्विन ने टॉप ऑलराउंडर की कुर्सी बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन से छीन ली है। गेंदबाजी में भी उन्होंने टॉप पर चल रहे डेल स्टेन से अपना फासला थोड़ा कम कर लिया है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, अजिंक्य रहाणे, आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग, दिल्ली टेस्ट, आर. अश्विन, Team India, Ajinkya Rahane, ICC Test Player Rankings, Delhi Test, R. Ashwin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com