बरिंदर सरां (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पंजाब के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज बरिंदर बलबीरसिंह सरां को पर्थ वनडे में खेलने का मौका मिला, तो ज़्यादा हैरानी नहीं हुई। घरेलू क्रिकेट में बरिंदर अपनी स्पीड से हाल के दिनों में सबको प्रभावित करते रहे हैं।
बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके बरिंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किे जाने की जानकारी दी-
कप्तान एमएसडी ने बरिंदर को मौका दिया और पूरी टीम इंडिया ने बधाई देकर उनकी हौसलाअफ़जाई की। टीम हर्डल के बाद बधाई देने वालों में टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव सबसे आगे दिखे।
ट्वीटर पर उनके पंजाब के साथी मनदीप सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देने में ज़रा भी देर नहीं की।
मनदीप ने ट्वीट किया, "गुडलक शेरा."
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने बरिंदर के चयन पर खुशी तो जताई, लेकिन कहा कि उनका टीम में चुना जाना तय था। वो कहते हैं, "जिस तरह से बरिंदर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते रहे हैं, उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ी उम्मीद रहेगी। उन्हें खुद को चोट से बचाने का ख़ास ख़्याल रखना होगा।"
बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके बरिंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किे जाने की जानकारी दी-
India captain .@msdhoni hands over the ODI cap to young Barinder Sran. Proud moment for the pacer #AUSvIND pic.twitter.com/O2MLON9E6j
— BCCI (@BCCI) January 12, 2016
कप्तान एमएसडी ने बरिंदर को मौका दिया और पूरी टीम इंडिया ने बधाई देकर उनकी हौसलाअफ़जाई की। टीम हर्डल के बाद बधाई देने वालों में टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव सबसे आगे दिखे।
ट्वीटर पर उनके पंजाब के साथी मनदीप सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देने में ज़रा भी देर नहीं की।
मनदीप ने ट्वीट किया, "गुडलक शेरा."
proud moment for @sranbarinder proud moment for @TeamRanjiPunjab good luck shera
— Mandeep Singh (@mandeeps12) January 12, 2016
23 साल के ओएनजीसी के इस गेंदबाज में तेज़ रफ़्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत है। 11 फ़र्स्ट क्लास मैचों में बरिंदर के नाम 32 विकेट हैं, जबकि 8 लिस्ट-A के मैचों में उनके नाम 16 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के लिए 8 मैचों में 8 विकेट हैं। पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने बरिंदर के चयन पर खुशी तो जताई, लेकिन कहा कि उनका टीम में चुना जाना तय था। वो कहते हैं, "जिस तरह से बरिंदर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते रहे हैं, उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ी उम्मीद रहेगी। उन्हें खुद को चोट से बचाने का ख़ास ख़्याल रखना होगा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बरिंदर सरां, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तेज गेंदबाज, Barinder Sran, India Vs Australia, Perth ODI, Fast Bowler, बरिंदर सिंह सरां, Barinder Singh Sran