पंजाब के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां को पर्थ में मिला मौका... अब करना होगा साबित

पंजाब के तेज गेंदबाज बरिंदर सरां को पर्थ में मिला मौका... अब करना होगा साबित

बरिंदर सरां (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पंजाब के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज बरिंदर बलबीरसिंह सरां को पर्थ वनडे में खेलने का मौका मिला, तो ज़्यादा हैरानी नहीं हुई। घरेलू क्रिकेट में बरिंदर अपनी स्पीड से हाल के दिनों में सबको प्रभावित करते रहे हैं।

बीसीसीआई ने भी ट्वीट करके बरिंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किे जाने की जानकारी दी-
 


कप्तान एमएसडी ने बरिंदर को मौका दिया और पूरी टीम इंडिया ने बधाई देकर उनकी हौसलाअफ़जाई की। टीम हर्डल के बाद बधाई देने वालों में टीम इंडिया के पेसर उमेश यादव सबसे आगे दिखे।

ट्वीटर पर उनके पंजाब के साथी मनदीप सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं देने में ज़रा भी देर नहीं की।

मनदीप ने ट्वीट किया, "गुडलक शेरा."
 

23 साल के ओएनजीसी के इस गेंदबाज में तेज़ रफ़्तार से गेंद फेंकने की काबिलियत है। 11 फ़र्स्ट क्लास मैचों में बरिंदर के नाम 32 विकेट हैं, जबकि 8 लिस्ट-A के मैचों में उनके नाम 16 विकेट और राजस्थान रॉयल्स के लिए 8 मैचों में 8 विकेट हैं।  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने बरिंदर के चयन पर खुशी तो जताई, लेकिन कहा कि उनका टीम में चुना जाना तय था। वो कहते हैं, "जिस तरह से बरिंदर घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करते रहे हैं, उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ी उम्मीद रहेगी। उन्हें खुद को चोट से बचाने का ख़ास ख़्याल रखना होगा।"