
14.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
14.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से शॉर्ट मिड ऑन की तरफ खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
14.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|
क्रिस जॉर्डन अब आयेंगे नए बल्लेबाज़...
14.2 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! पंजाब को लगता हुआ एक और बड़ा झटका| निकोलस पूरन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| वरुण चक्रवर्ती के हाथ लगी पहली विकेट| कोलकाता की टीम पूरी तरह से राहुल की सेना पर हावी होती हुई| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नही हुआ और गेंद सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| इसी के साथ कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन की गेंदबाज़ी में परिवर्तन ने दिखाया अपना कमाल| पूरन का फ्लॉप शॉ बरक़रार| 79/6 पंजाब|
14.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन पूरा किया| 14 ओवर के बाद 78/5 पंजाब|
13.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही आया|
13.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
13.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
13.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
शाहरुख खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! एक और विकेट नारेन के खाते में जाती हुई| महज़ 2 रन बनाकर हेनरिक्स पवेलियन लौट गए| बेहतरीन गेंदबाज़ी का नमूना हमें यहाँ पर देखने को मिल रहा है| ऑफ़ स्पिन थी यें गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल निकालने गए थे बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प से टर्न होकर अंदर आई, बल्ले को बीट किया और मिडिल स्टम्प से जा टकराई| 75/5 पंजाब|
12.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक अच्छे ओवर की समाप्ति| इस बार गेंद को पूरन ने टर्न के साथ खेला लेकिन गैप में नहीं मार पाए|
12.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच तो किया लेकिन गैप नहीं हासिल हो पाया|
12.4 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री पूरन के बल्ले से आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पूरे पॉवर के साथ सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़ने का किया प्रयास| लेकिन बॉल हाथ को लगती हुई काफ़ी तेज़ी से गई लॉन्ग ऑन फील्डर के दाँए ओर से सीमा रेखा के बाहरम मिला चार रन|
12.3 ओवर (6 रन) ओह!! शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! क्या खूबसूरत बैट फ्लो है निकोलस पूरन का यहाँ पर| सामने की तरफ गेंद को मारा| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
12.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद को बैकफुट पर जाकर मिड विकेट की तरफ खेला| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन का मौका बन पाया|
12.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्कावयर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
11.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
11.5 ओवर (1 रन) ओहो!!! मोइसेस हेनरिक्स के हाथ से निकला बल्ला| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद कीपर के हाथ से निकलती हुई बॉल थर्ड मैन की ओर गई| जहाँ से एक रन आ गया|
11.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल करते हुए सिंगल लिया|
11.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से रोका|
मोइसेस हेनरिक्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
11.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बहुत बढ़िया कैच राहुल त्रिपाठी का यहाँ पर| 31 रन बनाकर अगरवाल आउट हुए| नारेन को मिली पहली विकेट| साझेदारियां बनने ही नहीं दे रही कोलकाता की टीम, पंजाब बैकफुट पर जाती हुई| इस बार ऑफ़ स्टम्प के बाहर से गेंद को खीचकर मिड विकेट की दिशा में मारा| हवा में फ्लैट गई गेंद जहाँ फील्डर ने आगे की तरफ गिरते हुए गेंद को लपक लिया| हालाँकि ठीक तरह से पहले हाथों में आई नहीं थी गेंद लेकिन उसे लपकने में कामयाब हुए| 60/4 पंजाब|
11.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! पुल मारने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| कोई रन नही हुआ|
10.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए आसानी से एक रन लिया|
10.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और रोकना सही समझा|
10.4 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
10.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर पंच करते हुए सिंगल निकाला|
10.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के पैड्स को लगकर शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से सिंगल मिला|
10.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (2 रन) कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ गेंद को जहाँ से फील्डर ने उसे कट कर दिया| दो रन का मौका बन गया| 82/6 पंजाब|