
Punjab Kings create history in IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 13वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स ने आईपीएल में एक नया इतिहास रच दिया है. आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में किसी विदेशी खिलाड़ी के योगदान के बिना टीम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल की है. आईपीएल (IPL) के इतिहास में इससे पहले कभी भी पंजाब किंग्स की ओर से ऐसा कारनामा नहीं किया गया था. मैच की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली तो वहीं, श्रेयस अययर ने 30 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा नेहल वढेरा ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए. तो वहीं, प्रियांश आर्य ने 8 रन बनाए.
मैच की बात करें तो पहले लखनऊ ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए जिसके बाद पंजाब ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. Prabhsimran Singh को उनके शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. पंजाब को 172 रन का लक्ष्य मिला और यह लक्ष्य उसने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल कर लिया. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे.अय्यर की पारी ने पंजाब को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.इस दौरान नेहल वढेरा ने नाबाद 43 रन बनाए और प्रभसिमरन सिंह ने 69 रन की विस्फोटक पारी खेली.
पंजाब ने 22 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. आईपीएल 2025 में पंजाब की यह दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। लखनऊ की ओर से दिग्वेश ने दोनों विकेट झटके, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं