विज्ञापन

चार्जिंग में लगे मोबाइल में ब्लास्ट से ट्रेन में लगी आग, बिहार लौट रहे यात्रियों में मची अफता-तफरी

चार्जिंग में लगे फोन में ब्लास्ट से एक ट्रेन में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. घटना बिहार के सहरसा से सामने आई. जहां जनसेवा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.

चार्जिंग में लगे मोबाइल में ब्लास्ट से ट्रेन में लगी आग, बिहार लौट रहे यात्रियों में मची अफता-तफरी
ट्रेन में लगी भीषण आग.
  • अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही जनसेवा एक्सप्रेस की जनरल कोच में मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट से आग लगी.
  • आग की घटना शुक्रवार शाम सहरसा के सोनबरसा कचहरी स्टेशन के पास हुई, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई.
  • आग लगने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मची, लेकिन फायर एक्सटिंग्विशर से आग को तुरंत बुझा दिया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सहरसा:

ट्रेन में चार्जिंग में लगे एक मोबाइल में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि ट्रेन की बोगी जलने लगी. ट्रेन की खिड़की से आग की ऊंची लपटें उठती नजर आई. आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की यह घटना अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही जनसेवा एक्सप्रेस (Jansewa Express) (ट्रेन संख्या- 14618) में घटी.

Latest and Breaking News on NDTV

चार्जिंग में लगे मोबाइल में ब्लास्ट के कारण लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम 6:10 बजे सहरसा के सोनबरसा कचहरी स्टेशन के पास हुई. ट्रेन में सवार एक यात्री राम कुमार ने बताया कि आग उसके मोबाइल के चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से लगी. अन्य यात्रियों ने भी इसकी पुष्टि की.

चार्जिंग में लगा फोन, जिसमें हुआ ब्लास्ट.

चार्जिंग में लगा फोन, जिसमें हुआ ब्लास्ट.

आग को तुरंत बुझा लिया गया

हादसे के बारे में रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आग को तुरंत बुझा दिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई. रेलवे ने बताया कि शाम 7 बजे के करीब समस्तीपुर डिवीजन में चल रही जनसेवा एक्सप्रेस की एक जनरल कोच में आग लग गई.

यात्री जिसका फोन हुआ ब्लास्ट.

यात्री जिसका फोन हुआ ब्लास्ट.

कोई यात्री घायल नहीं

कोई यात्री घायल नहीं हुआ. आग को तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर से बुझा दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे कोच में भेज दिया गया. सिविल पुलिस मौके पर है और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. ट्रेन को स्टेशन से आगे रवाना कर दिया गया.

सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर लगी आग

बताया जा रहा है कि सहरसा जंक्शन से ठीक पहले सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर आग लगी. लेकिन ट्रेन चलती हुई सहरसा जंक्शन तक पहुंची. यहां पहुंचने के बाद सभी बॉगियों से यात्री जैसे -तैसे बाहर निकले और राहत कि सांस ली.

यह भी पढे़ं - 12000 स्पेशन ट्रेनें, 12 लाख कर्मी, मंत्री का औचक निरीक्षण... दिवाली-छठ पर घर जा रहे लोगों की सेवा में सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com