
Gujarat Titans vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ फैन्स आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को रविवार को गुजरात टाइटंस से छह रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान कुछ प्रशंसकों को एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि फैन्स के बीच झगड़े का कारण क्या था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के सामने आने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
@gharkekalesh pic.twitter.com/S91TBVDClm
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) March 25, 2024
जहां तक मैच की बात है तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से मैदान पर हुई घटनाओं के बारे में कई सवाल पूछे गए. उनसे बल्लेबाज तिलक वर्मा द्वारा लिए गए फैसले के बारे में पूछा गया था, जिन्होंने टिम डेविड के साथ बल्लेबाजी करते समय एक महत्वपूर्ण समय पर सिंगल लेने से इनकार कर दिया था.
169 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी. गुजरात ने ये मुकाबला 6 रनों से जीत लिया.
गिल ने कहा, "ओस के साथ, स्पिनरों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उन्होंने सुनिश्चित किया कि हम खेल में बने रहें. यह सब दबाव बनाने के बारे में था."
एमआई के कप्तान पंड्या ने टॉस जीता और ओस को ध्यान में रखते हुए जीटी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं