विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2023

जब पत्रकार के "TikTok वीडियो" बनाने के सवाल पर झल्ला उठे उमर अकमल, देखें वीडियो

PSL 2023: राष्ट्रीय टीम में वापसी पर नजर गड़ाए उमर अकमल (Umar Kamal) सोमवार से शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के आगामी सत्र के दौरान चयन समिति को प्रभावित करने की उम्मीद करेंगे. उमर 2009 में न्यूजीलैंड में अपने पहले टेस्ट में शतक के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उभरे.

जब पत्रकार के "TikTok वीडियो" बनाने के सवाल पर झल्ला उठे उमर अकमल, देखें वीडियो
Umar Akmal

PSL 2023: क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) के दौरान उनके टिकटॉक वीडियो और फिटनेस के बारे में सवाल किए जाने पर एक पत्रकार ने उन्हें चिढ़ा दिया. पत्रकार ने कहा - "हाल के दिनों में, ऐसा लगा कि आप टिकटॉक पर ज्यादा समय दे रहे हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. आपका वजन अधिक हो रहा है, आप फिटनेस से दूर हो रहे थे," जवाब में अकमल ने कहा, "आपको किसने बताया कि मैं अक्सर टिकटॉक पर वीडियो अपलोड करता हूं? यह मेरी निजी जिंदगी है और यह सबके सामने है. बेहतर होगा कि आप इस तरह के सवाल ना पूछे"

यहां देखें-

उन्होंने कहा, "फिटनेस आपके सामने है. मैं अकेला नहीं हूं. अगर आप अन्य खिलाड़ियों से इसके बारे में पूछेंगे तो वे भी इसका उसी तरह से जवाब देंगे." राष्ट्रीय टीम में वापसी पर नजर गड़ाए उमर अकमल सोमवार से शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के आगामी सत्र के दौरान चयन समिति को प्रभावित करने की उम्मीद करेंगे. उमर 2009 में न्यूजीलैंड में अपने पहले टेस्ट में शतक के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उभरे.


उन्होंने अब तक 16 टेस्ट, 121 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और साथ ही 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन, 2014 में ट्रैफिक वार्डन के साथ हाथापाई के बाद गिरफ्तारी सहित अनुशासनात्मक समस्याओं से उनका करियर खराब हो गया.

इंग्लैंड में 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद उमर अकमल को घर भी भेज दिया गया था और वर्षों से कई तरह के जुर्माने लगाए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: