Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर और मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की कली आलोचना करते हुए कहा कि उनमें ‘सफलता के लिए भूख’ की कमी है।
उन्होंने कहा, मैंने पाया कि पूर्व में हमारी टीम इसलिए मजबूत थी, क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी व्यक्तिगत रिकॉर्ड और सफलता के लिए भूखे थे और उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व होता था। मैंने इमरान, मियादाद, वसीम, इंजमाम, सईद अनवर, मोइन, राशिद, मलिक और कई अन्य खिलाड़ियों में यह देखा था। कासिम ने जियो न्यूज से कहा, आज हमारे खिलाड़ियों में इसकी कमी है। वे निजी सम्मान के लिए नहीं खेलते और वे व्यक्तिगत सफलता के लिए भी नहीं खेलते। इनमें से कुछ खिलाड़ी केवल टीम का हिस्सा बनकर संतुष्ट हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं