यह ख़बर 05 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पाक खिलाड़ियों में सफलता के लिए भूख की कमी : कासिम

खास बातें

  • पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर और मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की कली आलोचना करते हुए कहा कि उनमें ‘सफलता के लिए भूख’ की कमी है।
कराची:

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर और मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की कली आलोचना करते हुए कहा कि उनमें ‘सफलता के लिए भूख’ की कमी है। दो महीने पहले मुख्य चयनकर्ता पद छोड़ने वाले कासिम ने कहा, इमरान के समय और यहां तक कि उसके बाद भी हम आक्रामकता के साथ खेलते थे। आज हमारी टीम में इसकी कमी है और इससे खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैंने पाया कि पूर्व में हमारी टीम इसलिए मजबूत थी, क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी व्यक्तिगत रिकॉर्ड और सफलता के लिए भूखे थे और उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व होता था। मैंने इमरान, मियादाद, वसीम, इंजमाम, सईद अनवर, मोइन, राशिद, मलिक और कई अन्य खिलाड़ियों में यह देखा था। कासिम ने जियो न्यूज से कहा, आज हमारे खिलाड़ियों में इसकी कमी है। वे निजी सम्मान के लिए नहीं खेलते और वे व्यक्तिगत सफलता के लिए भी नहीं खेलते। इनमें से कुछ खिलाड़ी केवल टीम का हिस्सा बनकर संतुष्ट हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com