दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा के सिर में लगी चोट, लेकिन अब बेहतर स्थिति में..

दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा के सिर में लगी चोट, लेकिन अब बेहतर स्थिति में..

प्रज्ञान ओझा को सिर में चोट लगने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया...

खास बातें

  • फील्डिंग के दौरान पंकज सिंह का शॉट लगने से हुए घायल
  • दलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन की ओर से खेल रहे हैं ओझा
  • प्रज्ञान के सिर के पीछे के हिस्‍से में आई है चोट
ग्रेटर नोएडा.:

बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा के सिर में बुधवार को यहां इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गई और उन्हें परीक्षणों के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा लेकिन उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. नीचे देखें वीडियो-

यह घटना इंडिया ब्लू की दूसरी पारी के दौरान 63वें ओवर में घटी जब इंडिया ग्रीन की तरफ से मिड ऑन पर क्षेत्ररक्षण कर रहे ओझा गेंद रोकने के लिये नीचे झुके लेकिन गेंद अचानक उछलकर उनके सिर के पिछले भाग पर लग गई. श्रेयस गोपाल की गेंद पर यह शॉट इंडिया ब्‍लू के पंकज सिंह ने लगाया था.. बीसीसीआई के ट्वीट के अनुसार ओझा की हालत ठीक है...


इस चोट के कारण प्रज्ञान एकदम से नीचे गिर गए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में परीक्षणों के लिये उन्हें अस्पताल ले जाया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस घटना के संदर्भ में ट्वीट किया, ‘दलीप ट्राफी मैच के दौरान प्रज्ञान ओझा के सिर पर चोट लगी.परीक्षणों के लिये अस्पताल ले जाया गया.’

गौरतलब है कि ओझा पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने इंडिया ब्लू की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए. इंडिया ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 288 रन बनाकर इंडिया ग्रीन के सामने चौथे और आखिर दिन 769 रन का असंभव लक्ष्य रखा. इंडिया ब्लू ने अपनी पहली पारी में 707 रन बनाये थे. इसके जवाब में इंडिया ग्रीन केवल 237 रन ही बना पाया. बीसीसीआई ने घटना का वीडियो भी ट्वीट किया..

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com