विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2014

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप चैम्पियन भारतीय टीम से जुड़ी खास बातें...

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप चैम्पियन भारतीय टीम से जुड़ी खास बातें...
यह चित्र प्रधानमंत्री @NarendraModi के ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया गया
नई दिल्ली:

चौथे ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर पहली बार यह खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मिलकर बधाई दी है। मौजूदा भारतीय टीम में 17 खिलाड़ी हैं, जो 10 अलग-अलग राज्यों से आते हैं। टीम में कर्नाटक से तीन, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और गुजरात के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, महाराष्ट्र और झारखंड का एक-एक खिलाड़ी है। इससे पहले यही टीम बेंगलुरू में वर्ष 2012 में आयोजित टी-20 वर्ल्डकप भी जीत चुकी है।

वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हर चार साल में एक बार आयोजित होने वाले ब्लाइंड वर्ल्डकप में खेली भारतीय टीम का गठन और चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इन इंडिया ने किया है, जिनकी 21 राज्यों में स्टेट एसोसिएशन हैं, और जिनके तत्वावधान में जोनल और इंटर-स्टेट टूर्नामेंट हर साल आयोजित होता है।

आइए, जानते हैं - इस टीम और इसकी शानदार जीत से जुड़ी खास बातें...

  • भारत ने फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान को हराकर चौथा ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप खिताब जीता...
  • पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवर में 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया... मोहम्मद जमील ने 102 रन और मोहम्मद अकरम ने नॉट आउट 75 रनों का योगदान दिया...
  • जवाब में भारत ने दो गेंदें शेष रहते 392 रन का विशाल स्कोर बनाकर मैच जीता...
  • भारत की शुरुआत खराब रही थी और उसका पहला विकेट दो रन के योग पर ही गिर गया था... इसके बाद दीपक ने 60 रन ठोके... दीपक ने गेंदबाजी के दौरान एक विकेट भी लिया था... वेंकटेश्वर राव डुना ने 49 रन बनाए...
  • केतन भाई पटेल ने 57 गेंद पर 76 रन बनाए... इन्होंने एक विकेट भी लिया था... पूरे टूर्नामेंट में केतन पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया... उन्होंने 350 रन बनाए और नौ विकेट भी लिए...
  • अजय रेड्डी ने 50 गेंदों पर 74 रन ठोके, और नॉट आउट रहे... लेकिन मैच के हीरो साबित हुए प्रकाश जयरमैया... महज 38 गेंदों पर 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई... उन्होंने अपनी पारी 11 चौके और एक छक्का लगाया...
  • भारत ने लीग में सभी टीमों को हराया... श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका... सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका को फिर हराया...
  • ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप अब तक चार बार हुआ है... सबसे पहली बार वर्ष 1998 में दक्षिण अफ्रीकी टीम विजेता रही थी, जबकि वर्ष 2002 और 2006 में पाकिस्तान की टीम चैम्पियन बनी...
  • वर्ष 2010 में आर्थिक कारणों से ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप का आयोजन नहीं हो पाया था...
  • बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ज़रूर है, लेकिन वह ब्लाइंड क्रिकेट को कोई मदद नहीं देता है...
  • वर्ल्ड चैम्पियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पांच-पांच लाख रुपये का इनाम दिया है, वहीं सामाजिक कल्याण मंत्रालय ने भी खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये का इनाम दिया है...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप, वर्ल्डकप विजेता टीम इंडिया, टीम इंडिया, ब्लाइंड वर्ल्डकप, नरेंद्र मोदी, Blind Cricket World Cup, World Cup Winners India, Team India, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com