यह ख़बर 24 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने पोंटिंग

खास बातें

  • पोंटिंग भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 81 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए।
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 81 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने।

पोंटिंग ने इस टेस्ट से पहले 161 मैचों में 52.51 की औसत से 12919 रन बनाए थे, जिसमें 40 शतक और 60 अर्धशतक शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान से अधिक रन भारत के सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने ही बनाए हैं और ये दोनों भी इस मैच में खेल रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस टेस्ट से पहले तेंदुलकर के नाम 187 टेस्ट में 55.71 की औसत से 15,432 रन दर्ज थे, जबकि द्रविड़ ने 163 टेस्ट में 52.62 की औसत से 13,262 रन बनाए हैं।