विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

टीम इंडिया को हाल के समय में मिली लगातार सफलता का ओपनर रोहित शर्मा ने बताया यह राज

टीम इंडिया के स्‍टार ओपनर रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को हाल के समय में मिली लगातार सीरीज जीत का राज बताया है.

टीम इंडिया को हाल के समय में मिली लगातार सफलता का ओपनर रोहित शर्मा ने बताया यह राज
रोहित ने कहा कि अगर टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं करती तो लगातार अच्छा प्रदर्शन संभव नहीं है
मुंबई: टीम इंडिया के स्‍टार ओपनर रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम को हाल के समय में मिली लगातार सीरीज जीत का राज बताया है. रोहित का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम को हाल के समय में सभी प्रारूपों में मिली शानदार सफलता का मुख्य कारण एक यूनिट के रूप में खेलना है. रोहित ने यहां कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जिस तरह से हम खेल रहे हैं, उसका श्रेय सभी को जाता है. आप शहर के लिये खेल रहे हों या देश की तरफ से, आपको मैच जीतना होता है और यह आसान काम नहीं है. हम लगातार छह सीरीज जीत पाए क्योंकि हम एक इकाई के रूप में खेले.’ भारत ने सीमित ओवरों के प्रारूप में वेस्टइंडीज को उसकी सरजमीं पर 3-1 से हराया और श्रीलंका को उसकी धरती पर 5-0 से करारी शिकस्त दी. इसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान पर 4-1 से पराजित किया.

यह भी पढ़ें :  जब रोहित ने मिचेल मैक्‍कलेंघन के हिंदी बोलने के कौशल का लिया 'टेस्‍ट'

रोहित ने कहा कि अगर टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं करती तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करना संभव नहीं है. उन्होंने कहा, ‘अगर आप (टीम) टूर्नामेंट जीतना चाहती है तो फिर एक या दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ही जीत दर्ज करना संभव नहीं है. प्रत्येक का योगदान देना जरूरी है क्योंकि यह टीम खेल है. हम एक लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं और मेरा मानना है कि यह टीम के लिये अच्छा है.’ रोहित ने कहा, ‘टीम के सभी खिलाड़ी एक सोच के साथ खेलते हैं जिससे मदद मिलती है और एक या दो नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी योगदान दे रहा है.’ रोहित से पूछा गया कि क्या लक्ष्य 2019 वर्ल्‍डकप है, जवाब में उन्होंने कहा, ‘वर्ल्‍डकप में अभी डेढ़ साल का समय बचा है. अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. हां, हमारा लक्ष्य 2019 वर्ल्‍डकप है और उसके लिये तैयारियां चल रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हमारे चयनकर्ता, कोच और कप्तान कह चुके हैं कि टीम संयोजन वर्ल्‍डकप को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. इससे साफ हो जाता है कि टीम प्रबंधन खिलाड़ियों से क्या चाहता है.’

वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बारे में रोहित ने कहा, ‘हम यह नहीं सोचते हैं कि हमें क्या करना होगा. जब हम होटल पहुंचेंगे तब तैयारियां शुरू होंगी. हाल ही में हमने एक सीरीज खत्‍म की है. हमारा लक्ष्य अपने खिलाफ खेलने वाली हर टीम को हराना है.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: