यह ख़बर 14 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

भुगतान को लेकर हड़ताल हुई, तो बुरा होगा : बेली

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा है कि यदि उनका क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी संघ भुगतान संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने में नाकाम रहता है, तो यह बेहद दुखद होगा।
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा है कि यदि उनका क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी संघ भुगतान संबंधी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने में नाकाम रहता है, तो यह बेहद दुखद होगा।

मौजूदा समझौता 30 जून को खत्म हो रहा है। यदि तब तक नए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए गए, तो खिलाड़ी हड़ताल पर जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य बेली ने कहा कि खिलाड़ियों को उम्मीद है कि मसले का हल निकल आएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को एसीए और सीए पर पूरा भरोसा है। हमें उम्मीद है कि सारे मतभेद दूर होकर मसले का हल निकल आएगा। बेली ने कहा, मुझे दोनों पक्षों पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिन में मतभेद दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गतिरोध से राज्य स्तर के खिलाड़ियों पर भी असर हो रहा है।