विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

IPL में अच्छे प्रदर्शन से किसे हुआ फायदा, INDvsSA के लिए किस टीम से कौन हुआ सिलेक्ट, जानिए पूरी लिस्ट

IPL 2022 में डेविड मिलर जैसे कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी से भारत को काफी मदद मिलेगी. 

IPL में अच्छे प्रदर्शन से किसे हुआ फायदा, INDvsSA के लिए किस टीम से कौन हुआ सिलेक्ट, जानिए पूरी लिस्ट
आईपीएल चैंपियन डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या होंगे आमने-सामने
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 समाप्त होने के बाद एक बार फिर सभी क्रिकेटर्स अपनी नेशनल ड्यूटी के लिए तैयार हैं. भारत को 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) खेलनी हैं. इस सीरीज को दोनों टीमें साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारी के तौर पर देख रही हैं. आगामी सीरीज के लिए मेहमान टीम टेम्बा बामुआ की कप्तानी में भारत पहुंच चुकी हैं. जबकि टीम इंडिया 5 जून को दिल्ली पहुंचेगी, जहां पहला मैच खेला जाना है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की वजह से भारतीय टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) संभालेंगे. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस टीम के उपकप्तान होंगे. 

यह भी पढ़ें: Babar Azam ने दिया Dinesh Karthik के 'दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनने' वाले बयान का जवाब

दिसंबर-जनवरी में जब ये दोनों टीमें तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में भिड़ी थी, तो भारतीय टीम सिर्फ एक टेस्ट जीतने में कामयाब हो पाई थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. भारतीय टीम आगामी सीरीज के साथ पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड मिलर जैसे कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, हार्दिक पांड्या के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी से भारत को काफी मदद मिलेगी. आईपीएल में प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए भारतीय स्क्वाड में हर टीम से खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जानते हैं किस टीम से कितने प्लेयर्स को टीम इंडिया में जगह मिली है.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - केएल राहुल, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, आवेश खान (4 प्लेयर)
दिल्ली कैपिटल्स (DC) - ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल (3 प्लेयर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) - दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल (2 प्लेयर)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर (2 प्लेयर)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक (2 प्लेयर)
राजस्थान रॉयल्स (RR) - युजवेंद्र चहल (1 प्लेयर)
गुजरात टाइटंस (GT) - हार्दिक पांड्या (1 प्लेयर)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - रुतुराज गायकवाड़ (1 प्लेयर)
मुंबई इंडियंस (MI) - ईशान किशन (1 प्लेयर)
पंजाब किंग्स (PBKS) - अर्शदीप सिंह (1 प्लेयर) 


दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (LSG), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर (GT), लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया (DC), वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस (CSK), कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन डेर डूसन (RR) और मार्को जेनसन (SRH). 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: प्रोटीज पहुंचे भारत, बिना विराट-रोहित के टीम इंडिया कैसे करेगी दक्षिण अफ्रीका का सामना! 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का शेड्यूल 
पहला टी20 - 9 जून, दिल्ली
दूसरा टी20 - 12 जून, कटक
तीसरा टी20 - 14 जून, विशाखापट्टनम
चौथा टी20 -17 जून, राजकोट
पांचवां टी20 - 19 जून, बेंगलुरु

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com