विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2013

पीटरसन, एंडरसन, स्वान इंग्लैंड की वनडे टीम में नहीं

पीटरसन, एंडरसन, स्वान इंग्लैंड की वनडे टीम में नहीं
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की शृंखला के लिए केविन पीटरसन, जेम्स एंडरसन और ग्रीम स्वान को इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं किया गया है।

मुख्य कोच एंडी फ्लावर के हवाले से इंग्लिश मीडिया ने कहा कि पीटरसन, एंडरसन और स्वान को आराम दिया गया है, ताकि अगले 15 महीने के व्यस्त कार्यक्रम के लिए वे तरोताजा रह सकें। टेस्ट कप्तान एलेस्टेयर कुक वनडे टीम की भी कमान संभालेंगे, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड टी-20 टीम के कप्तान होंगे।

वनडे टीम : एलेस्टेयर कुक (कप्तान), गैरी बालांस, इयान बेल, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, डैनी ब्रिग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, माइकल कारबेरी, स्टीवन फिन, क्रिस जोर्डन, ईयोन मोर्गन, बायड रैंकिन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल।

टी-20 टीम : स्टुअर्ट ब्रॉड (कप्तान), रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, डैनी ब्रिग्स, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, माइकल लुंब, ईयोन मोर्गन, बायड रैंकिन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवेल, ल्यूक राइट।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केविन पीटरसन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम, जेम्स एंडरसन, ग्रीम स्वान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, Kevin Pietersen, James Anderson, Graeme Swann, England Vs Australia