विज्ञापन

IPL 2025: कोहली-रोहित नहीं, यह बल्लेबाज है स्पिन के खिलाफ सबसे खतरनाक, फिल साल्ट ने बताया

Phil Salt react on Rajat Patidar, फिल साल्ट ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो स्पिन के खिलाफ सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानते हैं.

IPL 2025: कोहली-रोहित नहीं, यह बल्लेबाज है स्पिन के खिलाफ सबसे खतरनाक, फिल साल्ट ने बताया
Phil Salt react on most dangerous batsman against spin

Phil Salt big Statement on Rajat Patidar: आईपीएल (IPL 2025) में आरसीबी (CSK vs RCB, IPL 2025)  की ओर से खेल रहे फिल साल्ट (Phil Salt) ने उस बैटर के बारे में बात की है जिसे वो स्पिन के खिलाफ सबसे तगड़ा बल्लेबाज मानते हैं. सीएसके को 50 रन से हराने के बाद फिल साल्ट ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की, साल्ट ने कोहली और रोहित का नाम नहीं लिया है. आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज ने कप्तान रजत पाटीदार को स्पिन के खिलाफ सबसे खतरनाक बैटर करार दिया है. आईपीएल 2025 के 8वें मैच के बाद फिल साल्ट ने मीडिया से बात करते रजत की कप्तानी और बल्लेबाजी की तारीफ की. 

फिल साल्ट ने कहा, "रजत ने शानदार कप्तानी की,  मैंने किसी को उनके जैसा स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खेलते नहीं देखा है,  उनका दिमाग बहुत कूल है, दबाव में भी वे शांत रहते हैं, उनके पास बहुत अच्छा क्रिकेट दिमाग है." साल्ट ने आगे कहा, "वह खेल के बारे में बहुत गहराई से सोचते हैं. जैसा कि मैंने पहले ही कहा है, जिस तरह से उन्होंने आज रात गेंदबाजों को घुमाया, उससे यह सुनिश्चित हुआ कि हम हर समय दबाव बनाए रखें."

बता दें कि मैच में रजत ने शानदार बल्लेबाजी की और 51 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में पाटीदार ने 32 गेंद का सामना किया औऱ तीन छक्के और 4 चौके लगाए. पाटीदार की पारी के दम पर ही आरसीबी 196 रन बना पाने में सफल रहे. बाद में रजत ने कप्तानी भी शानदार की, सीएसके की टीम 20 ओवर में 146 रन बना सकी.

Latest and Breaking News on NDTV

आरसीबी इस मैच को 50 रन से जीतने में सफल रहा. रजत को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस मैच को जीतकर आरसीबी ने इतिहास रच दिया. 2008 के बाद पहली पार चेपॉक में सीएसके को आरसीबी ने हराया है. 

सीएसके और आरसीबी के बीच मैच में फिल साल्ट ने 16 गेंद पर 32 रन बनाए थे. साल्ट को धोनी ने स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा था. साल्ट ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्के लगाने में सफल रहे. नूर अहमद ने साल्ट को धोनी के हाथों स्टंप आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी. बता दें कि इस मैच में कोहली ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: