
वर्ल्डकप खेलने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान इयन मॉर्गन मैदान के बाहर अलग तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी के मुताबिक एक ऑस्ट्रेलियाई शख़्स ने कप्तान इयन मॉर्गन के खिलाफ़ एक कहानी को छपवाने से रोकने के लिए पांच अंकों के रकम की मांग की है।
उस शख्स ने मॉर्गन की पुरानी गर्लफ़्रेंड और मॉर्गन की कहानी को छपवाने की धमकी दी थी। कहा जा रहा है कि मॉर्गन और उस तथाकथित लड़की के बीच पांच साल पहले गहरे संबंध थे। उस शख्स से जब पूछताछ की गई तो उसने अपनी गलती मानकर माफ़ी मांग ली। उसने कहा कि ईर्ष्या की वजह से उसने ब्लैकमैल करने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि उस ब्लैकमेलर और मॉर्गन की पुरानी गर्लफ़्रेंड के बीच अब अच्छे संबंध हैं।
ईसीबी ने कहा कि वो अपनी टीम के प्रदर्शन को किसी भी तरह से खराब नहीं होने देंगे। ईसीबी ने मसले के सुलझ जाने पर खुशी जताई है। इयन मॉर्गन अपनी वनडे टीम के कप्तान दिसंबर में चुने गए। उन्हें एलिस्टर कुक की जगह टीम का कप्तान चुना गया और अब वो वर्ल्डकप में अपनी टीम की अगुआई कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं