विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2013

पाक खिलाड़ियों को बीपीएल के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र नहीं दिए पीसीबी ने

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार से शुरू हो रहे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए अपने 26 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने से इनकार कर दिया। बीसीबी मीडिया समिति के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने ईएसपीएन क्रिकन्फो से कहा, ‘‘हमें कुछ देर पहले उनके (पीसीबी) सीओओ सुभान अहमद का फोन आया। उन्होंने कहा कि यदि हम बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेज सकते तो वे भी अपने खिलाड़ियों को बीपीएल में भाग लेने के लिए एनओसी नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके बिना ही टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे और यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। इसका पहला मैच 18 जनवरी को होना है।’’

बांग्लादेश की टीम को इस महीने पाकिस्तान में एक टी-20 और एक वन-डे मैच खेलना था लेकिन उसने सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, बीपीएल, क्रिकेटरों को एनओसी, NOC To Cricketers, PCB, BPL