विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2022

जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान ने ‘कड़ा फैसला’ लेने की धमकी दी, वर्ल्ड कप से हटने पर विचार

PCB के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से हटने पर विचार कर रहे हैं.

जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान ने ‘कड़ा फैसला’ लेने की धमकी दी, वर्ल्ड कप से हटने पर विचार
India vs Pakistan
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) को तटस्थ स्थल पर खेलने के बयान के बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB) टकराव की स्थिति में आ गए और पड़ोसी देश ने अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप (ODI World Cup) से हटने की धमकी दे डाली. बता दें कि एशिया कप के 2023 सत्र को 50 ओवर के प्रारूप में खेला जायेगा. भारत में आयोजित होने वाले विश्व कप (ODI World Cup) से पहले खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने पाकिस्तान को सौंपी गयी है. संयोग से शाह (Jay Shah) एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष हैं.

BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) के बाद कई क्रिकेट वेबसाइट ने शाह के हवाले से कहा, “हमने फैसला किया है कि हम तटस्थ स्थान पर खेलेंगे.” इससे पहले भी एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन तटस्थ स्थल पर हो चुका है. मेजबान श्रीलंका ने आर्थिक संकट के बीच एशिया कप 2022 की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया गया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण केवल एशिया कप और वैश्विक आयोजनों में एक-दूसरे से खेलती हैं.

भारत ने मुंबई में आतंकी हमले के बाद 2008 में एशिया कप के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान ने 2012 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए आखिरी बार भारत का दौरा (India vs Pakistan) किया था. इन दोनों देशों के बीच पिछले 10 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है.

दोनों टीमों ने पिछले महीने एशिया कप में दो बार एक-दूसरे का सामना किया था. अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भिड़ेंगी.

VIDEO: पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भी चढ़ा फिल्मी फीवर, Fawad Khan के साथ एक्शन मूवी में नजर आएंगे दिग्गज Wasim Akram

दिवाली से पहले शिखर धवन और सुरेश रैना पर चढ़ा त्यौहार का रंग, दोनों का याराना देख खुश हो जाएगा दिल- Pics

PCB इसलिए खफा है क्योंकि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है तथा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसे देश वहां क्रिकेट खेल चुके हैं.

PCB के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया कि शाह के बयान के बाद वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से हटने पर विचार कर रहे हैं.

PCB के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, “पीसीबी अब कड़ा फैसला लेने के लिए तैयार है क्योंकि वह यह भी जानता है कि अगर इन बड़ी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान भारत से नहीं खेलता है तो आईसीसी और एसीसी को नुकसान होगा.”

PCB से जब संपर्क किया गया तो उसने शाह के बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया करने से इंकार कर दिया.

PCB के एक प्रवक्ता ने कहा, “अभी हमें कुछ नहीं कहना है लेकिन हम परिस्थितियों पर गौर करेंगे और अगले महीने मेलबर्न में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक जैसे उचित मंच पर यह मसला उठाएंगे.”

हालांकि पता चला है कि PCB अध्यक्ष राजा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शाह के बयान से काफी खफा है और उन्होंने कुछ कड़े फैसले लेने का निर्णय किया है.

PCB सूत्रों ने कहा रमीज राजा ACC को इस मसले पर कड़ा पत्र भेजेंगे और शाह के बयान पर चर्चा करने के लिए अगले महीने मेलबर्न में ACC की आपात बैठक बुलाने की मांग करेंगे.

सूत्रों ने कहा, “एक विकल्प जिस पर विचार किया जा रहा है वह एसीसी से बाहर होना है क्योंकि जब एसीसी अध्यक्ष इस तरह का बयान देता है तो पाकिस्तान का उस संस्था में बने रहने का कोई मतलब नहीं है.”

* VIDEO: ‘ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद' पर Virat Kohli का मजेदार रिएक्शन, Shaheen Afridi भी हंसी नहीं रोक पाए इस कॉमेडियन के सवाल पर

नए BCCI अध्यक्ष पर Sourav Ganguly की पहली प्रतिक्रिया, पूर्व कप्तान ने Roger Binny के लिए ये कहा

बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com